पहली मुलाकात में एक्टर जीशु सेनगुप्ता ने विद्या बालन को दिखाया था एटीट्यूड, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा है कि अभिनेता जीशु सेनगुप्ता ने पहली बार मिलने के दौरान उनसे बात नहीं की थी. यहां तक कि वह विद्या को देखकर मुस्कुराए भी नहीं थे.

विद्या बालन और जीशु सेनगुप्ता (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) ने कहा है कि अभिनेता जीशु सेनगुप्ता (Jisshu Sengupta) ने पहली बार मिलने के दौरान उनसे बात नहीं की थी. यहां तक कि वह विद्या को देखकर मुस्कुराए भी नहीं थे. जी न्यूज डॉट इंडिया डॉट कॉम की रपट के मुताबिक, इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ, जब विद्या अपनी आगामी फिल्म 'शकुंतला देवी' (Shakuntala Devi) के सह-कलाकार जिशु सेनगुप्ता संग इंस्टाग्राम पर एक लाइव चैट पर मिलीं. बातचीत के दौरान विद्या ने मजाक में कहा कि जब फिल्मकार सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) ने उन्हें बंगाली अभिनेता जिशु से मिलवाया, तो उन्होंने अपना एटीट्यूड दिखाया. न तो जिशु ने बात की और न ही वह उन्हें (विद्या को) देख मुस्कुराए.

जिशु ने विद्या की इस बात को सुनकर जोर का ठहाका लगाते हुए इसे मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि विद्या अकसर उनकी टांग खींचने के लिए दूसरों के सामने ऐसा कहती हैं. जिशु ने कहा कि अगर पहली मुलाकात के दौरान उन्होंने उनसे बात नहीं की, तो ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वह डरे हुए थे. आखिरकार वह विद्या बालन के सामने जो थे. यह भी पढ़े: गुलाबो सिताबो के बाद अब विद्या बालन की फिल्म शंकुतला देवी भी होगी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज

विद्या और जिशु आगामी फिल्म 'शकुंतला देवी' में पति-पत्नी के रूप में दिखाई देंगे. अनु मेनन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा और अमित साध भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. यह फिल्म अगले महीने अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

Share Now

\