Bhagat Singh Birth Anniversary: जब भगत सिंह की मां से हुई थी मुलाकात, तब उनकी गोद में सर रखकर सोये थे मनोज कुमार
भगत सिंह और मनोज कुमार (Photo Credits : Instagram)

भगत सिंह द्वारा देश के लिए दी गई कुर्बानी आज भी लोगों को प्रेरित करती है. भगत सिंह की देशभक्ति ने अंग्रेजी हुकूमत को अपने अदम्य साहस से झकझोर के रख दिया था. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनसे जुड़ा एक रोचक किस्सा बताने जा रहे हैं. अभिनेता मनोज कुमार को उनकी देशभक्ति के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपने करियर में कई देशभक्ति पर बनी फिल्मों में अभिनय किया है. लोग उनके अभिनय को बेहद पसंद करते हैं और आज भी उनकी फिल्में उतने ही उत्साह के साथ देखते हैं. 1965 में मनोज कुमार की फिल्म 'शहीद' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने भगत सिंह का किरदार निभाया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मनोज कुमार ने शहीद भगत सिंह की मां से मुलाकात की थी, ताकि वो भगत सिंह के किरदार को बखूबी के साथ निभा सकें. सन 2002 में मनोज कुमार ने एक लेख लिखा था. इस लेख में उन्होंने इस किस्से का जिक्र किया था.

मनोज कुमार ने बताया था कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान चंडीगढ़ में भगत सिंह की मां और उनके भाइयों के साथ उनकी मुलाकात हुई थी. भगत सिंह की मां उस समय अस्पताल में भर्ती थी और वह उनसे मिलने गए थे. मनोज कुमार ने लिखा था कि उन्हें भगत सिंह की मां की गोद में सर रखकर सोने का अवसर प्राप्त हुआ था. भगत सिंह के भाई कुल्तारजी ने उन्हें भगत सिंह की मां से मिलवाते हुए कहा था कि, " मां, ये हमारे भाई की तरह दिखते हैं ना ?. इसका जवाब देते हुए भगत सिंह की मां ने कहा

था कि, " काफी हद तक."

यह भी पढ़ें : - Bhagat Singh Birth Anniversary: अंग्रेजों के मन में खौफ भरने वाले शहीद-ए-आज़म भगत सिंह से जुड़ी इन खास बातों को भी जान लीजिए

मनोज कुमार ने अपने लेख में लिखा था कि भगत सिंह की मां उस दौरान दवाइयां नहीं ले रही थी. जब उन्होंने उनसे दवाइयां लेने का निवेदन किया, तब वह राजी हुई थी.