परानॉर्मल एक्टिविस्ट गौरव तिवारी के जीवन पर बनेगी हॉरर सीरीज, निर्देशक हंसल मेहता के बेटे जय मेहता करेंगे निर्देशन
सोचिये जब एक काल्पनिक डरावनी कहानी लोगो के दिल को दहला सकती हैं. क्या होगा जब,सबको ऐसे शख्स की कहानी देखने मिलेगी जिसने असल मे भूत को अनुभव किया हैं. ऐसी अप्राकृतिक परिस्थियों को देखा हैं जो कल्पना से भी परे हैं.
Horror Film Based on Gaurav Tiwari: सोचिये जब एक काल्पनिक डरावनी कहानी लोगो के दिल को दहला सकती हैं. क्या होगा जब,सबको ऐसे शख्स की कहानी देखने मिलेगी जिसने असल मे भूत को अनुभव किया हैं. ऐसी अप्राकृतिक परिस्थियों को देखा हैं जो कल्पना से भी परे हैं. जी हां, सच्ची स्टोरी और असल अनुभवों को वेब सीरिस के जरिये उतारने की कोशिश कर रहे हैं डायरेक्टर हंसल मेहता के बेटे जय मेहता और निर्माता हैं (ऑलमाइटी मोशन पिक्चर) की प्रभलीन कौर.
किताब 'घोस्ट हंटर : गौरव तिवारी' (Ghost Hunter: Gaurav Tiwari) के जीवन की सच्ची घटनाओ और सुपरनैचुरल परिस्थितियों से सरोकार हुए उनके अनुभव दर्शको को झखझोर कर रख देंगे. इस सीरीज को लिख रहे है मशहूर राइटर सौरव डे. जिन्होंने खुद सुपरनेचुरल एक्टिविटी को महसूस किए हैं. इस कहानी को लिखने के लिए वो बेहद रोमांचित हैं क्योंकि वो खुद बचपन से पैरानॉर्मल एक्टिविस्ट गौरव तिवारी के द्वारा सुलझाए गए कहानियों को देख चुके हैं.
निर्माता प्रभलीन कौर ने किताब 'घोस्ट हंटर : गौरव तिवारी' के ऑफिशियल राइट्स खरीद लिए हैं और डायरेक्टर जय मेहता के साथ मिलकर जल्द ही इस वेब सीरिस का निर्माण किया जाएगा. चूंकि हर घर और हर दर्शक तक ये असल, अकाल्पनिय कहानी पहुंचे इसीलिए इसे 6 अलग भाषाओ में बनाया जाएगा .