Tiger Shroff Song: टाइगर श्रॉफ बने सिंगर, उनके पहले गाने Unbelievable का टीजर आया सामने
टाइगर श्रॉफ (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड के दमदार एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपने एक्शन और डांस से तो सबको इम्प्रेस करते आए है लेकिन वो अपनी सिगिंग से भी लोगों का दिल चुराने की तैयारी कर बैठे हैं. टाइगर श्रॉफ अपने पहले गाने Unbelievable से. दरअसल टाइगर श्रॉफ मल्टी टैलेंटेड है इसमें कोई दो राय नहीं है और हर बार जब भी उन्होंने अपने किसी हुनर का प्रदर्शन किया है तो लोगों को इम्प्रेस ही किया है. ऐसे में बतौर सिंगर भी टाइगर लोगों को इम्प्रेस कर पाएंगे? इस पर सभी की निगाहें टिकी होंगी.

ऐसे में अब टाइगर श्रॉफ अपने इस म्यूजिक वीडियो टीजर रिलीज कर दिया है. जिसमें टाइगर का लुक देखते ही बन रहा है. हालांकि टाइगर का गाने में वीडियो ही नजर आया. जबकि उनकी सिगिंग का टैलेंट ज्यादा नहीं दिखाई दे रहा है. टाइगर श्रॉफ का ये अंदाज देखने लायक है. आप भी देखिए उनका ये खास टीजर.

आपको बता दे कि कुछ दिन पहले ही टाइगर श्रॉफ ने इस बात का ऐलान किया था कि वो सिगिंग में भी अपना करियर आजमाना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि वो हमेशा से अपने गानों पर डांस करना चाहते थे. लेकिन वो इतनी हिम्मत नहीं जुटा पाए थे. लेकिन अब वो अपने गाने Unbelievable से अपनी इच्छा पूरी करने जा रहें हैं. टाइगर का गाना 22 सितंबर को रिलीज होगा.