बॉलीवुड के दमदार एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपने एक्शन और डांस से तो सबको इम्प्रेस करते आए है लेकिन वो अपनी सिगिंग से भी लोगों का दिल चुराने की तैयारी कर बैठे हैं. टाइगर श्रॉफ अपने पहले गाने Unbelievable से. दरअसल टाइगर श्रॉफ मल्टी टैलेंटेड है इसमें कोई दो राय नहीं है और हर बार जब भी उन्होंने अपने किसी हुनर का प्रदर्शन किया है तो लोगों को इम्प्रेस ही किया है. ऐसे में बतौर सिंगर भी टाइगर लोगों को इम्प्रेस कर पाएंगे? इस पर सभी की निगाहें टिकी होंगी.
ऐसे में अब टाइगर श्रॉफ अपने इस म्यूजिक वीडियो टीजर रिलीज कर दिया है. जिसमें टाइगर का लुक देखते ही बन रहा है. हालांकि टाइगर का गाने में वीडियो ही नजर आया. जबकि उनकी सिगिंग का टैलेंट ज्यादा नहीं दिखाई दे रहा है. टाइगर श्रॉफ का ये अंदाज देखने लायक है. आप भी देखिए उनका ये खास टीजर.
Hey guys here’s the teaser of my first song, hope you guys like it 😊 and just want to say that #YouAreUnbelievable. ❤️#UnbelievableTeaser: https://t.co/PnKjCaEG7O @bgbngmusic @punitdmalhotra @hashtagGaurav @iamavitesh #dgmayne @dop_santha
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) September 12, 2020
आपको बता दे कि कुछ दिन पहले ही टाइगर श्रॉफ ने इस बात का ऐलान किया था कि वो सिगिंग में भी अपना करियर आजमाना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि वो हमेशा से अपने गानों पर डांस करना चाहते थे. लेकिन वो इतनी हिम्मत नहीं जुटा पाए थे. लेकिन अब वो अपने गाने Unbelievable से अपनी इच्छा पूरी करने जा रहें हैं. टाइगर का गाना 22 सितंबर को रिलीज होगा.