सलमान खान और फैंस के लिए ये स्पेशल तोहफा छोड़ गए हैं वाजिद खान, जल्द होगा खुलासा!
बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का 31 मई को मुंबई में निधन हो गया. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री समेत उनके फैंस के बीच शोक की लहर पसर गई.
बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान (Wajid Khan) का 31 मई को मुंबई में निधन (Demise) हो गया. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री समेत उनके फैंस के बीच शोक की लहर पसर गई. साजिद-वाजिद (Sajid-Wajid) की जोड़ी ने मिलकर बॉलीवुड में कई सारे हिट गाने दिए हैं. सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' (Pyar Kiya To Darna Kya) के साथ इन्होंने अपने म्यूजिकल करियर की शुरुआत की. वही वाजिद का आखरी काम भी सलमान खान (Salman Khan) के लिए ही था. सलमान की हालिया रिलीज 'भाई भाई' को वाजिद ने अपने भाई साजिद के साथ मिलकर ही कंपोज किया था.
अब खबर आ रही है कि वाजिद खान जाते-जाते सलमान खान और अपने सभी फैंस के लिए एक स्पेशल तोहफा छोड़ गए हैं. सलमान खान की आने वाली फिल्म 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) के लिए साजिद और वाजिद खान ने कुछ बेहतरीन गाने कंपोज हैं.
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कुल-मिलाकर 5 गानें होंगे. वाजिद खान के निधन के बाद इस फिल्म के प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री (Atul Angnihotri) ने खुलासा करते हुए बताया कि वाजिद खान और साजिद खान की जोड़ी ने उनकी फिल्म के लिए गाना बनाया है और इसका टाइटल सॉन्ग लोगों को जरूर पसंद आएगा.
अतुल ने बताया कि फिल्म का टाइटल सॉन्ग और साथ ही एक रोमांटिक गाना है जिसकी दर्शकों के बीच हिट होने की संभावना है. ऐसे में वाजिद खान जाते-जाते भी सलमान खान और अपने सभी फैंस के लिए अपनी शानदार म्यूजिक का यह तोहफा छोड़ गए हैं.
आपको बता दें कि वाजिद खान की निधन की खबर पर दुख व्यक्त करते हुए सलमान खान ने एक ट्वीट करके उनके प्रति अपनी मित्रता और संवेदना व्यक्त की थी.