Wajid Khan Death: सलमान खान के साथ साजिद-वाजिद ने आखिरी गाने भाई भाई से फैंस को दी थी ईदी, आज भी यूट्यूब में 2 नंबर पर हो रहा ट्रेंड

कोरोना वायरस के चलते सलमान खान इस बार ईद के मौके पर कोई फिल्म रिलीज नहीं कर पाए. ऐसे में सलमान अपने फैंस को ईद के मौके पर ईदी देना चाहते थे. जिसके लिए उन्होंने साजिद-वाजिद की मदद ली और फैंस के सामने भाई भाई गाने को लेकर आए.

वाजिद खान गाना भाई भाई (Image Credit: Instagram)

मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान (Wajid Khan) अब हमारे बीच नहीं रहें. किडनी की समस्या से जूझ रहें वाजिद खान का रविवार रात मुंबई (Mumbai) के अस्पताल में निधन हो गया. खबर के मुताबिक उनमे कोरोना के लक्षण भी पाए गए हैं. महज 43 साल की उम्र में वाजिद खान की मौत से हर कोई सदमे में हैं. बॉलीवुड के तमाम सितारें अब सोशल मीडिया पर लगातार अपना दुख जाहिर कर रहें हैं. हालांकि वाजिद खान अब हमारे बीच भले ना हो लेकिन उनका काम हमेशा उनके नाम को बुलंद रखेगा. साजिद-वाजिद खान की जोड़ी कितनी टैलेंटेड थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है. ईद के मौके पर रिलीज इनका आखिरी गाना भाई भाई (Bhai Bhai) आज भी यूट्यूब की ट्रेंडिंग पर 2 नंबर है.

दरअसल सलमान खान (Salman Khan) के साथ भाई भाई गाना साजिद-वाजिद का रिलीज हुआ आखिरी गाना है. दरअसल कोरोना वायरस के चलते सलमान खान इस बार ईद के मौके पर कोई फिल्म रिलीज नहीं कर पाए. ऐसे में सलमान अपने फैंस को ईद के मौके पर ईदी देना चाहते थे. जिसके लिए उन्होंने साजिद-वाजिद की मदद ली और फैंस के सामने भाई भाई गाने को लेकर आए. यह भी पढ़े: Wajid Khan Death: म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान के निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर, अमिताभ बच्चन से लेकर फराह खान तक ने सोशल मीडिया पर जाहिर किया दुख

जैसी उम्मीद थी भाई भाई गाने को लोगों का जबरदस्त प्यार मिला और अब तक इस गाने को 31 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. यही वजह है कि रिलीज के 6 दिन बाद भी ये यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहा है.

Share Now

\