विवेक ओबेरॉय ने अपने करियर को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- मेरे बारे में भी लिखी जा सकती है बायोग्राफी
विवेक ओबेरॉय (Photo Credits: Instagram)

अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) का कहना है कि उनके जीवन और करियर को लेकर कई बातें लिखी गईं लेकिन वह स्वभाव से एक योद्धा हैं और उन्हें इससे पार पाना आता है. विवेक ओबेरॉय ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, "मैं शायद दुनिया का पहला ऐसा आदमी हूं जिसके पास उसका करियर खत्म होने को लेकर लिखी गई सबसे अधिक खबरों का विश्व रिकॉर्ड है. यह भी पढ़ें:  बालाकोट एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनाने की तैयारी में विवेक ओबेरॉय, 2020 में रिलीज होने की संभावना

'उसका काम हो गया है', ‘वह अब नहीं चलेगा’, ‘इसके बाद अब उसका करियर खत्म’. मैं बस इन सब पर हंसता हूं क्योंकि मुझे इनसे पार पाना आता है." उन्होंने कहा, "मुझे काफी बेरोजगारी, लॉबियों और अजीब चीजों का सामना करना पड़ा. शायद एक दिन में इन सब पर बायोग्राफी लिखूं भी."

यह भी पढ़ें: Ganpati Visarjan Pics: गणेश भक्ति में डूबा बॉलीवुड, एकता कपूर, विवेक ओबेरॉय ने किया गणपति विसर्जन

अभिनेता का बॉलीवुड में 15 वर्ष लंबा करियर है लेकिन अभी तक उन्हें कोई बड़ी या खास उपलब्धि हासिल नहीं हुई है. विवके जल्द ही ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ की सीरिज ‘इनसाइड एज’ में नजर आएंगे. यह डिजिटल दुनिया में उनके करियर का आगाज होगा.