Virat Kohli-Anushka Sharma COVID-19 राहत कोष के लिए जुटा रहे हैं पैसे, Video शेयर कर की मदद की अपील
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Photo Credits: Twitter)

क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ मिलकर कोरोना मरीजों की सहायता के लिए पैसे जुटाते नजर आ रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर के चलते देश की भयावह स्थिति से लोगों को उबारने के लिए विराट और अनुष्का अपनी ओर से ये छोटा प्रयास करते नजर आए. क्रिकेटर ने आज सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो अनुष्का संग लोगों से मदद की अपील करते नजर आए.

विराट कोहली ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "अनुष्का और मैंने किटो के जरिए फंड इकठ्ठा करना शुरू कर दिया है. हम आप सभी के मदद के आभारी रहेंगे. आइये हम सब मिलकर जरुरतमंदों की मदद करें. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि हमारी इस पहल का हिस्सा बनें."

ये भी पढ़ें: IPL 2021 रद्द होने के बाद ये नेक काम कर रहे Virat Kohli, Photos देखकर हो जाएंगे खुश

गौरतलब है कि हाल ही में अनुष्का और विराट ने अपना बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अब वो अपना पूरा ध्यान सामाजिक कार्य पर केंद्रित कर रहे हैं. कोरोना से परेशान मारीजों को हर तरह से मदद पहुंचकर वो समाज की मौजूदा स्थिति को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इंडियन प्रीमियर लीग 2021 को स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने घर लौट आए हैं और अपने परिवार वालों के साथ समय बिता रहे हैं.