21 दिन के लॉकडाउन पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने फैन्स से की ये ख़ास अपील, शेयर किया वीडियो
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits: Movie Stills/ Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉक डाउन (Lockdown) कर दिया गया है. कल शाम पीएम मोदी (PM Modi) ने कोरोना के खतरे को देश में कम करने के लिए ये बड़ा फैसला किया. तो वहीं पीएम मोदी के इस फैसले का हर कोई दिल खोलकर स्वागत कर रहा है. ऐसे में अब विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Shrma) ने भी एक वीडियो बनाकर फैन्स से लॉकडाउन के आदेश का पालन करने की अपील की है. विराट और अनुष्का ने कहा कि इस मौके पर घर में रहना बेहद जरूरी है. इस वीडियो में अनुष्का और विराट कहते हैं कि कोरोना से लड़ाई जीतने में समय लगेगा इसलिए हौसला बनाए रखना जरूरी हैं. एक लापरवाही के चलते पूरे देश को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती हैं. इसलिए हमें एकता दिखाते हुए देश बचाने की जरूरत है. घरों से ना निकलकर हम खुद को और अपने परिवार को बचा सकते हैं.

आपको बता दे कोरोना वायरस पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक लंबे समय से फैन्स से इस वायरस से बचकर रहने की अपील करते आ रहे हैं.

इससे पहले भी विराट ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि जै‌‍‍‌‌‍‌से कि हमारे माननीय प्रधान मंत्री, श्री @NarendraModi जी ने अभी घोषणा की, पूरा देश अगले 21 दिनों के लिए आज मध्यरात्रि से पूरे लॉकडाऊन में जा रहा है। मेरा अनुरोध एक ही रहेगा, कृपया घर पर रहॆं. #SocialDistancing ही कोविड १९ का एकमात्र इलाज है। #IndiaFightsCorona

आपको बता दे कि कोरोना वायरस के अब तक देश में साढ़े पांच सौ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है.