Vinod Khanna Birth Anniversary: विनोद खन्ना का जन्म 6 अक्टूबर 1946 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था. विभाजन के बाद उनका परिवार मुंबई आ गया, जहां उनके पिता का व्यापार था. विनोद खन्ना को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था, लेकिन जब उन्हें लगा कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेल पाएंगे, तो उन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया.
1968 में उन्होंने सुनील दत्त द्वारा निर्मित फिल्म "मन का मीत" से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद "सच्चा झूठा", "आन मिलो सजना", और "पूरब और पश्चिम" जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के कारण उन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई. 1971 में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड गीता तलयार से शादी की और उनके दो बेटे, राहुल और अक्षय खन्ना हुए.
अपने सह-कलाकारों के अनुसार विनोद खन्ना जन्मजात सुपरस्टार थे:
View this post on Instagram
हालांकि, 1980 के दशक में विनोद खन्ना का रुझान आध्यात्म की ओर बढ़ने लगा, खासकर ओशो रजनीश की शिक्षाओं के प्रति. 1982 में उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कहकर अमेरिका के ओरेगॉन में ओशो के आश्रम में पांच साल बिताए. उन्होंने कहा था कि उनका मन अशांत था, और ध्यान के जरिए वे अपने भीतर की शांति को पाना चाहते थे.
मीडिया ने विनोद खन्ना को 'सेक्सी संन्यासी' जैसे नाम दिए थे
View this post on Instagram
उनके इस निर्णय ने उनकी पहली शादी को खत्म कर दिया. 1990 में उन्होंने कविता दफ्तरी से दूसरी शादी की और उनके दो बच्चे, साक्षी और श्रद्धा हुए. विनोद खन्ना के आकर्षक व्यक्तित्व के कारण उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग रही, खासकर महिलाओं में. उनकी बेबाकी और ईमानदारी ने उन्हें बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित आइकन में से एक बना दिया.