Vikrant Massey to Retire in 2025: अभिनेता विक्रांत मैसी ने 37 साल की उम्र में अभिनय से संन्यास लेने का ऐलान कर अपने फैंस को हैरान कर दिया है. सोमवार सुबह इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक नोट में विक्रांत ने बताया कि वह 2025 के बाद अभिनय से दूरी बना लेंगे. उन्होंने लिखा, "पिछले कुछ साल और उससे ज्यादा का समय शानदार रहा है. आप सभी का अटूट समर्थन पाकर मैं बहुत आभारी हूं. लेकिन अब मुझे लगता है कि घर लौटने और अपनी जिंदगी को फिर से संतुलित करने का समय आ गया है. एक पति, पिता और बेटा होने के नाते. और एक अभिनेता होने के नाते भी."
आखिरी दो फिल्में
विक्रांत ने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए कहा कि वह "यार जिगरी" और "आंखों की गुस्ताखियां" फिल्मों में काम कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, "तो 2025 में, हम आखिरी बार मिलेंगे. जब तक समय सही न हो. आखिरी 2 फिल्में और कई सालों की यादें. सब कुछ और बीच में सब कुछ के लिए, शुक्रिया."
View this post on Instagram
फैंस ने जताई नाराजगी
विक्रांत के इस फैसले से फैंस बेहद हैरान और निराश हैं. कई फैंस ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि वह अपने करियर के पीक पर हैं और इस तरह का फैसला क्यों ले रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "ऐसा क्यों कर रहे हैं? आप जैसे एक्टर्स की सिनेमा को जरूरत है." वहीं कुछ फैंस ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया.
विक्रांत का सफर
विक्रांत मैसी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो "धूम मचाओ धूम" से की थी. 2009 में "बालिका वधु" के जरिए उन्हें पहचान मिली और 2013 में "लूटेरा" के साथ फिल्मों में कदम रखा. 2017 में "अ डेथ इन द गंज" में लीड रोल निभाने के बाद उन्होंने "गिन्नी वेड्स सनी", "हसीन दिलरुबा", "लव हॉस्टल" और "12वीं फेल" जैसी फिल्मों में दर्शकों को प्रभावित किया.
क्या है वजह?
अभी तक विक्रांत के इस फैसले की वजह साफ नहीं हो पाई है. लेकिन उन्होंने अपने नोट में 'घर लौटने' और परिवार को प्राथमिकता देने की बात कही है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करेंगे.