अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) के साथ फिल्मकार विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की फिल्म 'हैक्ड' (Hacked) की शूटिंग पूरी हो गई है और अब यह फिल्म रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. यह फिल्म 31 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में लगने वाली है. फिल्म में डिजिटल और सोशल मीडिया के नकारात्मक पहलुओं के बारे में बात होगी. यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13 Episode 7 Weekend Ka Vaar: सलमान खान के सामने सिद्धार्थ डे ने दी शो छोड़ने की धमकी तो हिना खान ने घर वालों को डाला दुविधा में
फिल्म में साइबर क्राइम के बारे में दिखाया जाएगा और इस बात की भी चेतावनी दी जाएगी कि वेब में अपनी हर छोटी-बड़ी बातों को साझा करना किस हद तक हानिकारक हो सकता है.
यह भी पढ़ें: हिना खान ने मनोरंजन की दुनिया के अपने सफर को लेकर किया खुलासा, कही यह बात
हिना इसमें एक फैशन पत्रिका के संपादक के तौर पर नजर आएंगी. फिल्म में हिना का किरदार काफी ग्लैमरस है. लोनरएंगर प्रोड्क्शन्स (Lone Ranger Productions) द्वारा प्रस्तुत और अमर पी. ठक्कर और कृष्णा भट्ट द्वारा निर्मित इस फिल्म में रोहन शाह, मोहित मल्होत्रा और सिड मक्कड़ भी हैं.