Vikas Dubey Encounter: उत्तर प्रदेश के नामी गैंगस्टर और कानपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की आज पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मौत हो गई. उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, स्पेशल टास्क फाॅर्स (Special Task Force) की टीम उसे उज्जैन से कानपूर ले जा रही थी जहां रास्ते में विकास ने पुलिस का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की. इस दौरान जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे मार गिराया. विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद अब सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
इस एनकाउंटर को लेकर यूपी पुलिस (UP Police) पर कई सवाल खड़े किये जा रहे हैं और इसे फर्जी भी बताया जा रहा है. बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने भी अब पुलिस और प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया है. ये भी पढ़ें: Vikas Dubey Encounter: गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन, प्रियंका गांधी ने पूछा ये सवाल, जानें अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया
I hope India realises that certain politicans have used certain cops to murder a goon who was their pet until he became unviable for their purposes.
We're living in a B-grade film, & the public, media, everyone is totally fine with it.
I even see people praising it. Wow.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) July 10, 2020
विशाल ने ट्विटर पर लिखा, "मुझे उम्मीद है कि भारत को इस बात का एहसास होगा कि चंद चंद राजनेताओं ने कुछ पुलिसवालों के संग मिलकर एक ऐसे गुंडे की हत्या की है जो अब उनके काम का नहीं था. हम एक बी-ग्रेड फिल्म में जी रहे हैं और लोग, मीडिया और सभी जन इससे संतुष्ट हैं. मैं लोगों को इसकी तारीफ करता हुआ भी देख रहा हूं. वाओ."
आपको बता दें कि विकास दुबे एनकाउंटर केस में उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड आर्डर) प्रशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस मामले में हम जल्द ही एक आधिकारिक बयान जारी करेंगे.