Vijay Sethupathi की बेटी को Trolls ने दी बलात्कार की धमकी, भड़कीं चिन्मयी श्रीपदा ने कहा- शर्म आनी चाहिए!
साउथ एक्टर विजय सेथुपति ने हाल ही में मुथैया मुरलीधरन बायोपिक फिल्म से एग्जिट लिया जिसके चलते अब उन्हें सोशल मीडिया पर काफी नकारात्मकता का सामना करना पड़ रहा है. अब इंटरनेट पर लोग उनके परिवार को ट्रोल करने से भी नहीं चूक रहे हैं और उन्हें टारगेट कर रहे हैं. हद तो तब हो गई जब एक ट्विटर यूजर ने एक्टर की बेटी का बलात्कार करने की धमकी दे डाली.
Vijay Sethupathi's Daughter Gets Rape Threat: साउथ एक्टर विजय सेथुपति ने हाल ही में मुथैया मुरलीधरन बायोपिक फिल्म से एग्जिट लिया जिसके चलते अब उन्हें सोशल मीडिया पर काफी नकारात्मकता का सामना करना पड़ रहा है. अब इंटरनेट पर लोग उनके परिवार को ट्रोल करने से भी नहीं चूक रहे हैं और उन्हें टारगेट कर रहे हैं. हद तो तब हो गई जब एक ट्विटर यूजर ने एक्टर की बेटी का बलात्कार करने की धमकी दे डाली. इस ट्वीट को पढ़ने के बाद सिंगर चिन्मयी श्रीपदा (Chinmayi Sripada) ने इसपर अपनी नाराजगी जताते हुए सवाल उठाया और पूछा कि हम किस तरह के समाज में रहते हैं. सिंगर ने अपने ट्वीट को उस यूजर को जमकर फटकार लगाई और कहा कि लोगों के बीच हुए झगड़े का खामियाजा महिलाओं और बच्चों को क्यों भुगतना पड़ता है?
सिंगर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हम किस तरह के बेहूदा सोसाइटी में रहते हैं? शांतिपूर्वक देखते जाए जब ये सब होता है? मर्दों को किस तरह से बड़ा किया जाता है कि वो खुलेआम बलात्कार की धमकी दे दें? ऐसा क्यों होता है कि जब बड़े जानवरों जैसे लड़ते हैं तो महिलाओं और बच्चों को सहना पड़ता है? शर्म है आप सब पर जो ये करते हैं हैं और इस सब देखने के बावजूद भी शांत रहते हैं."
ट्रोल्स पर भड़कीं चिन्मयी श्रीपदा:
गौरतलब है कि जब विजय सेथुपति ने मुथैया मुरलीधरन बायोपिक फिल्म में काम करने का फैसला किया था तब उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. लोगों का कहना है कि तमिल नरसंहार मामले को लेकर मुरलीधरन ने चुप्पी साध रखी थी और इसी बात के चलते वो नाराज थे. उनकी बायोपिक फिल्म का विरोध देखते हुए क्रिकेटर ने एक स्टेटमेंट भी जारी किया था और विजय से इस फिल्म को एग्जिट करने की गुजारिश की थी जिसे एक्टर ने स्वीकार किया.