कश्मीरी पंडितों पर 30 साल पहले हुए जुल्म को दिखाने जा रही विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म शिकारा का ट्रेलर हुआ रिलीज
शिकारा ट्रेलर (Image Credit: YouTube)

30 साल पहले कश्मीर (Kashmir) में फैले संघर्ष के चलते 4 लाख कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) को 19 फरवरी 1990 को अपने घरों को छोड़कर कश्मीर से रातोंरात पलायन करना पड़ता था. इस घाव को आज तक कोई कश्मीरी पंडित भुला नहीं पाया है. ऐसे में अब मशहूर प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा 30 साल पुरानी उस भयावक घटना को एक बार फिर सबसे सामने लाने जा रहे हैं अपनी फिल्म 'शिकारा द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित' से. इस फिल्म से विधु विनोद चोपड़ा ने कश्मीरी पंडितों के दर्द को दुनिया के सामने लाने की कोशिश की है. जिसका ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है.

बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो इसमें एक जोड़े शिवकुमार धर और शांति धर के जरिए उस वक्त कश्मीर घाटी में फैली हिंसा और भय को दिखाया गया है. कैसे हंसते खेलते कश्मीर से वहां रहने वाले हिन्दुओं को जबरन पलायन करना पड़ गया और अपने ही देश में कैसे कश्मीरी पंडित शरणार्थी हो गए. यह भी पढ़े: विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा-ए लव लेटर फ्रॉम कश्मीर' अब 7 फरवरी 2020 को होगी रिलीज

फिल्म का ये दमदार ट्रेलर अब लोगों के बीच काफी बज्ज बना रहा है. इस फिल्म के जरिए लोग उस वक्त के जलते कश्मीर को देख पाएंगे. 'शिकारा द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित' को डायरेक्ट और प्रोड्यूस खुद विधु विनोद चोपड़ा ने किया है. जबकि आदिल खान और सादिया ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है. ये फिल्म 7 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं.