विक्की कौशल की फिल्म Bhoot Part One: The Haunted Ship का बेहद ही डरावना टीजर हुआ रिलीज, देखें वीडियो

विक्की कौशल संग फिल्म में भूमि पेड्नेकर भी नजर आने जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन किया है भानु प्रताप सिंह ने. जबकि करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन के तहत इसका निर्माण हुआ है.

विक्की कौशल (Photo Credits: YouTube)

विक्की कौशल की फिल्म Bhoot Part One: The Haunted Ship को लेकर लोगों में काफी समय से बज्ज है. जाहिर है काफी समय के बाद परदे पर किसी बड़े स्टार और प्रोडक्शन के जरिए फैंस हॉरर फिल्म देख पाएंगे. ऐसे में अब इस फिल्म का बेहद ही डरावना टीजर रिलीज हो चुका है. जिसमें विक्की कौशल एक खाली शिप में फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं. गुप्त अंधेरे और सन्नाटे के बीच खून से सने पंजे को निशान का पीछा करते विक्की कौशल की आंखे तब फटी की फटी रह जाती है जब दिवार पर वो अपनी ही तस्वीर बनी हुई देखते हैं. जिसके बाद दिवार से निकले कई हाथ उन्हें अपने आगोश में भर लेते हैं.

फिल्म के टीजर में मौजूद बैकग्राउंड म्यूजिक और स्पेशल इफेक्ट्स कमाल के लग रहे हैं. इस टीजर को विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज होने जा रहा है. यह भी पढ़े: क्या कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हैं बॉलीवुड के नए कपल है? एक बार फिर साथ पार्टी करते आए नजर

बात अगर इस फिल्म की करे विक्की कौशल संग फिल्म भूमि पेड्नेकर भी नजर आने जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन किया है भानु प्रताप सिंह ने. जबकि करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन के तहत इसका निर्माण हुआ है. ये फिल्म 21 फरवरी को 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Share Now

\