'Ek Jaadugar': विक्की कौशल बने ‘एक जादूगर’, शूजित सरकार की फिल्म में जादुई अवतार में आएंगे नजर (View Poster)

बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर विक्की कौशल एक बार फिर अपने फैंस को चौंकाने को तैयार हैं. इस बार वह किसी देशभक्ति किरदार या रियल-लाइफ स्टोरी में नहीं, बल्कि एक जादूगर के रूप में पर्दे पर नजर आने वाले हैं.

Ek Jaadugar, Viral Bhayani (Photo Credits: Instagram)

'Ek Jaadugar': बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर विक्की कौशल एक बार फिर अपने फैंस को चौंकाने को तैयार हैं. इस बार वह किसी देशभक्ति किरदार या रियल-लाइफ स्टोरी में नहीं, बल्कि एक जादूगर के रूप में पर्दे पर नजर आने वाले हैं. वायरल भयानी द्वारा शेयर किए गए फिल्म 'एक जादूगर' के पोस्टर में विक्की कौशल हैट, मैजिक वॉंड और ग्लोब के साथ एकदम जादुई अंदाज में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म शूजित सरकार द्वारा निर्देशित है और राइजिंग सन प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है.

पोस्टर में विक्की कौशल का लुक न सिर्फ फैंटेसी और जादू का एहसास कराता है, बल्कि फिल्म की थीम को भी शानदार ढंग से बयां करता है. बैकग्राउंड में उड़ते ताश के पत्ते, कबूतर और मैजिकल बॉल्स इस फिल्म को विजुअली भी बेहद आकर्षक बनाते हैं.

जादूगर बनें विक्की कौशल:

फैंस ने विक्की के इस नए अवतार को खूब सराहा है. सोशल मीडिया पर कमेंट्स की भरमार है — कोई उन्हें 'मैजिकल मैन' कह रहा है तो कोई 'परफेक्ट चॉइस फॉर द रोल'. फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन पोस्टर ने दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है. विक्की कौशल की एक्टिंग स्किल्स को देखते हुए यह फिल्म निश्चित ही कुछ नया और अलग लेकर आएगी.

Share Now

\