मुंबई, 16 मई: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) शनिवार को 32 साल के हो गए और कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन के बीच ही अभिनेता का जन्मदिन भी मनेगा. इस बारे में विक्की ने कहा, "यह इस बार अलग होने वाला है, क्योंकि यह शांतिपूर्वक मनाया जाएगा. इस बार परिवार के साथ समय बिताने वाला हूं. वहीं अपने दोस्तों के साथ वीडियो कॉल पर बात भी कर रहा हूं."
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन ने उन्हें बता दिया है कि उनके लिए परिवार कितना मायने रखता है. उन्होंने कहा, "इस दौर के बाद उनके लिए अवश्य वक्त निकालूंगा. जब लॉकडाउन हटा लिया जाता है, तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं जीवन में कितना भी व्यस्त हो जाऊं, मैं उनके साथ पर्याप्त समय बिताऊंगा, उनके साथ खाना खाऊंगा और उनके साथ नहीं रहने को लेकर जीवन को दोष देने के बजाय उनसे बात करूंगा."
View this post on Instagram
#2yearsofRaazi . Thank You @meghnagulzar @karanjohar for making me a part of this beautiful story! 🤗
यह भी पढ़ें: ‘उरी’ एक्टर विक्की कौशल पर लगा लॉकडाउन नीयम तोड़ने का आरोप, सामने आई ये सच्चाई
विक्की ने यह भी बताया कि कैसे बचपन में उनका जन्मदिन मनाया जाता था. उन्होंने कहा, "मैं बहुत उदास हुआ करता था, क्योंकि मेरा जन्मदिन गर्मियों की छुट्टियों के दौरान पड़ता है. मैं अपने जन्मदिन पर स्कूल में रेगुलर कपड़े नहीं पहन सकता और पूरी कक्षा को चॉकलेट भी नहीं बांट सकता था. लेकिन घर पर आयोजित होने वाला प्यारा जन्मदिन याद है, जहां मैं मेरे दोस्तों के साथ केक काटता था."
उन्होंने आगे कहा, "तब वह वक्त था जब टेक्नोलोजी एडवांस नहीं हुआ करती थी और लोगों को वीडियो कॉल और सेल्फी के बारे में अधिक पता नहीं था. तब का जश्न काफी वास्तविक हुआ करता था, क्योंकि तब हम सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए फोटो खींचने में व्यस्त नहीं हुआ करते थे."