विक्की कौशल की 'उरी' का बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन जारी, 'बाहुबली 2' के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ा
फिल्म 'उरी' और 'बाहुबली 2' के पोस्टर्स (Photo Credits: Twitter)

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) का बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. यह फिल्म चौथे हफ्ते में भी अच्छी कमाई कर रही है. अब तो इस फिल्म ने प्रभास (Prabhas) स्टारर 'बाहुबली 2' (Baahubali 2) का एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. जहां 'उरी' ने चौथे रविवार (3 फरवरी) को बॉक्स ऑफिस पर 8.71 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं 'बाहुबली 2' ने चौथे रविवार को 7.80 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. चौथे शनिवार की बात करें तो 'उरी' ने 6.53 करोड़ रुपये कमाए जबकि बाहुबली 6.35 करोड़ रुपये कमाने में सफल हुई थी.

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इन आकड़ों की जानकारी दी है. आश्चर्य की बात ये हैं कि इस वीकेंड में उरी ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen Of Jhansi)  और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'  (Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga)  से भी ज्यादा कमाई की है. बता दें कि 'मणिकर्णिका' और 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' उरी के बाद रिलीज हुई थी.

यह भी पढ़ें:-  VIDEO: पीएम मोदी ने उरी-स्टाइल में पूछा ‘हाऊ इज द जोश’, तालियों की गड़गड़ाहट के साथ मिला यह जवाब

फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की बात करें तो इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा यामी गौतम, मोहित रैना और परेश रावल जैसे सितारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं. आदित्य धार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.