मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के पहले राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय का उद्घाटन किया. अपने अलग अंदाज के लिए जानें जाने वाले पीएम मोदी ने इस दौरान वहां उपस्थित लोगों से फिल्म 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' के एक डायलॉग के तर्ज पर कुछ ऐसा पूछ लिया कि पूरे हाल में तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देने लगी.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारतीय राष्ट्रीय सिनेमा संग्रहालय (एनएमआईसी) का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने फिल्म उरी के अंदाज में लोगों से पूछा, "हाउज द जोश?" पीएम मोदी का यह सवाल पूछने का अंदाज ठीक वैसा ही था जैसे फिल्म में कमांडो का रोल निभा रहे विकी कौशल का है. हालांकि वहां मौजूद लोगों एन भी पीएम मोदी के सवाल का उसी अंदाज में जवाब दिया. लोगों ने जवाब दिया- 'हाई सर’. पीएम मोदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.
#WATCH: PM Modi asks "How's the josh?" at the inauguration of National Museum of Indian Cinema in Mumbai. The audience responds with "High Sir" pic.twitter.com/Da3y1xUiuP
— ANI (@ANI) January 19, 2019
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि फिल्म का माध्यम ऐसी शांत शक्ति है, जो लोगों को धीरे-धीरे चुपचाप से प्रभावित करती है और हमारे समाज में बड़े बदलाव लाने और देश के विकास में योगदान करती है. उन्होंने कहा कि फिल्म दर्शकों को इसका एहसास दिलाए बिना ही उनकी सोचने की प्रक्रिया बदल देती है और तभी फिल्में और समाज एक-दूसरे का प्रतिबिंब होते हैं.
गौरतलब हो कि फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' साल 2016 में पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना के सर्जिकल हमलों से जुड़ी आस-पास की सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इस फिल्म में विक्की कौशल एक कमांडो और यामी गौतम एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका निभा रही है. फिल्म में विक्की कौशल सरहद पर शहीद हुए जवानों का बदला लेने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किस तरह तैयारी कर रहे हैं और फिर भारतीय सैनिक सरहद पार करके पीओके में घुसकर तबाही मचाते हैं.