Lyricist Pandit Kiran Mishra dies of COVID 19: कोरोना के चलते पंडित किरण मिश्र का हुआ निधन, 2 हफ्ते पहले लगवाई थी वैक्सीन

Lyricist Pandit Kiran Mishra dies of COVID 19: कोरोना के चलते पंडित किरण मिश्र का हुआ निधन, 2 हफ्ते पहले लगवाई थी वैक्सीन

पंडित किरण मिश्र का हुआ निधन (Image Credit: File Image)

अपने भक्ति गीत और फिल्मी गानों के चलते लोगों के बीच पॉपुलर लिरिसिस्ट पंडित किरण मिश्र का कोरोना के चलते निधन हो गया. ABP न्यूज की खबर के मुताबिक मुंबई के सेवेन हिल्स अस्पताल में भर्ती राइटर किरण मिश्र का कोरोना के चलते निधन हो गया. वो 67 साल के थे. किरण मिश्र के बेटे स्वदेश मिश्र ने पोर्टल से बात करते हुए कहा कि जब हमने पापा का कोरोना का टेस्ट करवाया था तब रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन डॉक्टर की सलाह पर हमने जब उनका सीटी स्कैन किया था तो कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद हमने 13 अप्रैल को उन्हें अंधेरी की सेवेन हिल्स अस्पताल में एडमिट किया था.

उन्होंने बातचीत में आगे बताया कि 3 दिन पहले पापा का ऑक्सीजन लेवल पूरी तरह से गिर गया था. सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया था. लेकिन संक्रमण उनके पूरे फेंफडे में पहुंच चुका था. उन्होंने 15 दिन पहले कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी.

किरण मिश्र के जाने की खबर सुनकर गायक अनूप जलोटा भी भावुक हो गए. उन्होंने बताया कि किरण मिश्र बेहद ही सरल और सादे किस्म के इंसान थे. ये कोई जाने की उम्र नहीं थी.

Share Now

\