फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के इस नए गाने में करीना और सोनम का हॉट अवतार देख आप हो जाएंगे क्लीन बोल्ड
फिल्म के पहले गाने 'तारीफां' को लांच किया गया. यह गाना बादशाह द्वारा गाया गया है और इसका म्यूजिक कारण मेहता ने दिया है
मुंबई : लंबे समय से करीना कपूर की 'वीरे दी वेडिंग' चर्चा में थी. कुछ दिन पहले जब इस फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ तो लोगों को वह काफी पसंद आया था. महज 6 दिन में इस फिल्म के ट्रेलर को यू-ट्यूब पर करीबन 60 लाख लोग देख चुके हैं. आज इस फिल्म के पहले गाने 'तारीफां' को लांच किया गया. यह गाना बादशाह द्वारा गाया गया है और इसका म्यूजिक कारण मेहता ने दिया है. साथ ही इसमें बादशाह एक का रैप भी है.'तारीफां' गाने को फराह खान ने कोरिओग्राफ किया है.
करीना और सोनम को इस गाने की धुन पर हॉट और बोल्ड अवतार में थिरकते देख आप क्लीन बोल्ड हो जाएंगे. इन दो अभिनेत्रियों के अलावा इस गाने में स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी हैं. यह फिल्म नॉर्मल ट्रेंड को बदलती नजर आ रही है. पहले फिल्म के ट्रेलर में आपने गालियां सुनी होगी. अब इस गाने में आपको इन अभिनेत्रियों के आसपास लड़के नजर आएंगे जो इस गाने को थोड़ा हट-के बनाता है. आमतौर पर बॉलीवुड में फिल्म के मेल लीड के आसपास लड़कियां नजर आती हैं पर इस गाने में इस बात को विपरीत दिखाया गया है. इस फिल्म के द्वारा महिलाओं को 'हीरो' के रूप में दिखाने की कोशिश की गई है. 'वीरे दी वेडिंग' के ट्रेलर और इस गाने ने ऑडियंस में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है.
आपको बता दे कि इस फिल्म का निर्देशन शशांक घोष ने किया है. एकता कपूर और रिया कपूर इस फिल्म की निर्माता हैं. 1 जून , 2018 को यह फिल्म रिलीज होगी.