अभिनेता वरुण शर्मा (Varun Sharma) फिल्म 'छिछोरे' (Chhichhore) के निर्देशक नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) के साथ काम कर काफी खुश हैं. उनका कहना है कि फिल्म निर्माता नितेश को जानने के बाद वह उनके व्यक्तित्व के मुरीद बन गए हैं. एक ईमेल इंटरव्यू में वरुण ने आईएएनएस को बताया, "'छिछोरे' हम सभी के दिल के बहुत करीब है. नितेश तिवारी के साथ काम करना किसी सौभाग्य से कम नहीं है. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला."
'छिछोरे' मे श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत भी हैं. यह फिल्म 30 अगस्त, 2020 में रिलीज होगी. इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं और 'फॉक्स स्टार इंडिया' इसका प्रस्तुतकर्ता है.
यह भी पढ़ें : ‘रूह-अफजा’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म : वरुण शर्मा
वरुण ने यह भी कहा, "नितेश तिवारी के साथ काम करने के दौरान मैंने काफी कुछ सीखा. वह किस तरीके से काम करते हैं, किस तरह से चीजों को संभालते हैं, इन सारी चीजों को देखकर उनसे काफी कुछ जानने को मिला और मुझे पता है कि ये सारी चीजें आगे चलकर बहुत काम आने वाली हैं." यह 29 वर्षीय कलाकार के पास 'छिछोरे' के अलावा दो और फिल्में- 'अर्जुन पटियाला' और 'रूह-अफ्जा' हैं.