वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की कॉमेडी फिल्म 'कुली नंबर 1' (Coolie No. 1) रिलीज डेट की घोषणा वरुण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए की. डेविड धवन निर्देशित वरुण और सारा अली खान स्टारर बॉलीवुड की यह मसाला, कॉमेडी फिल्म इसी साल के दिसंबर महीने में यानी ख्रिसमस के मौके पर अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए रिलीज की जाएगी.
वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन के साथ इस बात की जानकारी शेयर की. वरुण धवन ने कैप्शन में लिखा, "कोई काम यहां मामूली नहीं हैं.. हम सब यहां कुली है." वरुण की य ह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं हैं. वरुण के फैंस के लिए यह बेहद खुशखबरी का मौका है कि त्यौहार के बीच घर में अपनी पूरी फैमिली के साथ मिलकर इस कॉमेडी फिल्म का लुफ्त उठा सकेंगे. बता दें कि यह फिल्म डेविड धवन (David Dhawan) निर्देशित 1995 में बनी गोविंदा (Govinda) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) स्टारर फिल्म 'कुली नंबर वन' का रीमेक है. जिसे डेविड धवन ने 25 साल के बाद अपने बेटे वरुण धवन और सारा अली खान को लेकर डायरेक्ट किया है. यह भी पढ़े: Varun Dhawan COVID-19 Testing Video: वरुण धवन ने कराई कोरोना वायरस की जांच, मजेदार वीडियो इंटरनेट पर हुआ Viral
वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म 'कुली नंबर 1' के अलावा अमेजन प्राइम पर 10 बड़ी फ़िल्में त्यौहार के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए रिलीज होंगी. जिसमें राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और नुशरत भरुचा (Nushrat Bharucha) की फिल्म 'छलांग' 13 नवंबर और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'दुर्गावती' 11 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.