कोरोना वायरस (COVID 19) का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है. आए दिन इसके नए नए मामले सामने आते जा रहे हैं. ऐसे में खबर आ रही है कि फिल्म जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo) के सेट पर कोरोना का हमला हुआ है. जिसके चलते फिल्म के कई लीड एक्टर इसकी चपेट में आ गए है. फिल्मफेयर की खबर के मुताबिक फिल्म के लेड एक्टर वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर के संग इसके डायरेक्टर राज मेहता भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन पोर्टल को सोर्स ने बताया है कि फिल्म से जुड़े ये सभी 4 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
जाहिर है ऐसे में फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग फिलहाल के लिए रोक दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक सेट पर कोरोना वायरस को लेकर हर तरह की गाइडलाइन्स फॉलो की जा रही थी. लेकिन अब ये सभी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
View this post on Instagram
हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी. जिसमे वरुण धवन, अनिल कपूर, नीतू कपूर, कियारा आडवाणी और प्राजक्ता कोहली मुख्य मुख्य किरदार में नजर आने जा रहे हैं. फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है. जबकि ये फिल्म अगले साल 2021 में रिलीज होने जा रही है.