![Varun Dhawan Injured: वरुण धवन को VD 18 शूटिंग के दौरान लगी चोट, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर (View Pic) Varun Dhawan Injured: वरुण धवन को VD 18 शूटिंग के दौरान लगी चोट, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर (View Pic)](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/12/Varun-Dhawan-1-380x214.jpg)
Varun Dhawan Injured: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म 'VD 18' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी चोट की तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उनके पैर में चोट लगी है. Aayush Sharma's Car Met With An Accident: Salman Khan के जीजा आयुष शर्मा की कार का हुआ एक्सीडेंट, नशा बना हादसे का कारण (View Pics)
वरुण ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी चोट की तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके घुटने के नीचे का पैर सूजा हुआ दिख रहा है और लाल निशान भी पड़ गए हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, शिन में सूजन, लोहे की रॉड से टकरा गया. यह हादसा फिल्म के किस सीन की शूटिंग के दौरान हुआ, यह अभी तक सामने नहीं आया है. हालांकि, वरुण के प्रशंसक उनकी जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
#VarunDhawan Injures Leg During Filming Next Project, Provides Update on Instagram#VD18 #VarunDhawan #EntertainmentNewshttps://t.co/0hZnjYL9ev
— LatestLY (@latestly) December 18, 2023
कुछ समय पहले भी वरुण 'VD 18' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे. तब उन्होंने अपनी बांह पर लगे घाव की तस्वीर शेयर कर लिखा था, नो पेन, नो गेन. VD 18. वरुण की इस फिल्म का निर्देशन साउथ के जाने-माने निर्देशक एटली कुमार कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
'VD 18' तमिल फिल्म 'थेरी' का हिंदी रीमेक है, जिसमें विजय ने मुख्य भूमिका निभाई थी. यह फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है.