वरुण धवन (Varun Dhawan) ने साल 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (Student Of the Year) से फिल्मी दुनिया में अपने पहले कदम रखे थे. उन्होंने अभी तक अपने करियर में कोई भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है. उन्होंने हमेशा अलग तरह के किरदार चुनकर अपनी फिल्मों के साथ एक्सपेरिमेंट भी किए हैं. आज से ठीक 4 साल पहले वरुण धवन की एक फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया था और फिल्म में वरुण धवन के अभिनय की खूब प्रशंसा हुई थी. बता दें कि यहां पर हम फिल्म 'बदलापुर' (Badlapur) की बात कर रहे हैं.
फिल्म 'बदलापुर' के 4 साल पूरे होने पर वरुण धवन ने ट्विटर पर एक इमोशनल ट्वीट किया है. साथ ही उन्होंने फिल्म के कुछ पोस्टर्स भी शेयर किए हैं. वरुण धवन ने लिखा कि, "इस फिल्म ने मेरी जिंदगी बदल दी थी. शुक्रिया श्रीराम." बता दें कि श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) ने इस फिल्म का निर्देशन किया था.
#4YearsOfBadlapur a film that changed my life thank u sriram @MaddockFilms @Nawazuddin_S @humasqureshi @radhika_apte @yamigautam @pathakvinay pic.twitter.com/9GFqeDLCgQ
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) February 20, 2019
यह भी पढ़ें:- आमिर खान की इस फिल्म के लिए वरुण धवन ने दिया था ऑडिशन लेकिन हो गए थे रिजेक्ट
आपको बता दें कि फिल्म 'बदलापुर' में यामी गौतम, दिव्या दत्ता, हुमा कुरैशी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विनय पाठक जैसे सितारें भी अहम भूमिका में थे. दिनेश विजान और सुनील लुल्ला ने इस फिल्म का निर्माण किया था. सचिन जिगर ने फिल्म का म्यूजिक दिया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने तकरीबन 79 करोड़ का बिजनेस किया था.