Fact Check: फिल्म 'Scam 1992' में प्रतीक गांधी की जगह वरुण धवन निभाने वाले थे हर्षद मेहता का किरदार? जानें सच्चाई

वरुण धवन ने आज सोशल मीडिया पर खुद को लेकर चल रही एक खबर का खंडन करते हुए ट्वीट कर सच्चाई बताई है. हंसल मेहता की फिल्म 'स्कैम 1992' हाल ही में इंटरनेट पर रिलीज हुई जिसके दर्शकों से काफी बढ़िया रिस्पोंस भी मिला.

वरुण धवन और प्रतीक गांधी (Photo Credits: Instagram)

वरुण धवन (Varun Dhawan) ने आज सोशल मीडिया पर खुद को लेकर चल रही एक खबर का खंडन करते हुए ट्वीट कर सच्चाई बताई है. हंसल मेहता की फिल्म 'स्कैम 1992' (Scam 1992) हाल ही में इंटरनेट पर रिलीज हुई जिसके दर्शकों से काफी बढ़िया रिस्पोंस भी मिला. इस फिल्म में प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) ने हर्षद मेहता का किरदार निभाया था. फिल्म को लेकर एक मनोरंजन वेबसाइट ने खबर छापी थी कि इसमें प्रती क की जगह वरुण हर्षद मेहता का लीड रोल निभानेवाले थे.

वरुण ने इस खबर का पूरी तरह से खंडन करते हुए ट्विट कर लिखा, "सच में? ये सही नहीं है. मुझे लगता है कि इस शो के लिए प्रतीक गांधी ही सबसे योग्य हैं, वो लाजवाब हैं. उनका बड़ा फैन हूं. #स्कैम1992."

ये भी पढ़ें: Scam 1992 Teaser: देश के बड़े घोटालों में से एक हर्षद मेहता पर आ रही है हंसल मेहता की वेब सीरीज, अब दुनिया देखेगी पूरा तमाशा

बात करें वर्कफ्रंट की तो वरुण जल्द ही सारा अली खान के साथ फिल्म 'कुली नंबर. 1' में नजर आएंगे. इस फिल्म के अलावा वो 'जग जग जीयो' के लिए भी शूट कर रहे हैं.

Share Now

\