![इस साल मई महीने में नताशा दलाल को दुल्हनियां बना लेंगे वरुण धवन: रिपोर्ट इस साल मई महीने में नताशा दलाल को दुल्हनियां बना लेंगे वरुण धवन: रिपोर्ट](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/10/8-380x214.jpg)
पिछले कुछ समय से वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी के चर्चे काफी जोरों पर हैं लेकिन दोनों की तरफ से अभी तक उनकी शादी पर कोई बयान सामने नहीं आया है. ऐसे में अब खबर है कि वरुण और नताशा इसी साल मई महीने में शादी की तैयारी कर रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक वरुण धवन और नताशा मई महीने में शादी करने की तैयारी कर रहे हैं. दोनों गोवा में शादी करना चाहते हैं. ठीक उसी तरह जैसे वरुण के बड़े भाई रोहित की शादी हुई थी.
वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक सोर्स ने उन्हें बताया है कि वरुण और नताशा गोवा के खूबूसरत बीच पर फेरे लेना चाहते हैं. ये एक ग्रैंड समर वेडिंग होगी. मेहंदी, संगीत और रिसेप्शन सब कुछ गोवा में करने की तैयारी की जा रही हैं. दरअसल 8 साल पहले वरुण के भाई रोहित की शादी भी गोवा में मौजूद पार्क हयात में हुई थी. उसी तरह ये जोड़ा भी शादी करना चाहते हैं. जिसके लिए बॉलीवुड के कई लोगों मई महीने के दूसरे और तीसरे हफ्ते की तारीख दी गई है. हालांकि अभी तक फाइनल डेट सामने नहीं आ पाई है.
View this post on Instagram
Let there be snow ☃️💙wishing everyone out there a very happy new year 2020
आपको बता दे कि वरुण धवन के लिए ये साल काफी बिजी रहने वाला है. इस महीने वरुण की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी रिलीज होने जा रही हैं. जिसके बाद 1 मई महीने में उनकी फिल्म कूली नंबर 1 रिलीज हो जाएगी. वैसे आपको बता दे कि वरुण और नताशा ने न्यू ईयर का जश्न स्विटजरलैंड में मनाया था. जहां से दोनों ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की.