उत्तर प्रदेश बना बॉलीवुड का फिल्म डेस्टिनेशन, यहां 'शूट' हुई कई फिल्मों ने बनाया बाक्स आफिस रिकार्ड

राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के तमाम शहर बॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग के लिहाज से बडे़ गंतव्य बनकर उभरे हैं और यहां शूटिंग की गयी कई फिल्मों ने बाक्स आफिस पर धमाल मचाते हुए मोटी कमाई की है...

बॉलीवुड फिल्म (Photo Credit- File Photo)

लखनऊ:  राजधानी लखनऊ (Lucknow) सहित उत्तर प्रदेश के तमाम शहर बॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग के लिहाज से बडे़ गंतव्य बनकर उभरे हैं और यहां शूटिंग की गयी कई फिल्मों ने बाक्स आफिस (Box Office ) पर धमाल मचाते हुए मोटी कमाई की है. फिल्मकारों की मानें तो आने वाले वर्षों में एक नया फिल्म सिटी उत्तर प्रदेश को मिलना तय है और पूरे प्रदेश में हिन्दी और अन्य भाषाओं की फिल्मों की शूटिंग का बड़ा मंच तैयार होगा. बीते आठ साल में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में ना सिर्फ शूटिंग के लिए बेहतर माहौल फिल्मकारों को हासिल हुआ बल्कि शूटिंग के लिहाज से नये गंतव्य भी मिले हैं.

भोजपुरी फिल्मों से पहचान बनाने वाले और हाल ही में धीरज कुमार निर्देशित 'काशी' (Kashi) में अभिनय कर चुके कमलाकांत ने 'भाषा' से कहा, ''हिन्दी बेल्ट उप्र से चमककर निकली फिल्मों ने बडे़ रिकॉर्ड बनाये हैं.'' उन्होंने कहा कि लखनऊ, आगरा और वाराणसी तो बॉलीवुड निर्माता निर्देशकों की पसंद शुरू से रहे हैं लेकिन अब छोटे शहरों और कस्बों की ओर भी उनका ध्यान गया है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्में तो प्रमुखता से पूर्वी उत्तर प्रदेश के अंचलों में फिल्मायी जाती हैं. इनके दर्शक भी यहीं हैं.

यह भी पढ़ें: नोटबुक से प्रनूतन की तलाश में निकले जहीर इकबाल के ‘सफर’ में हो जाइए शामिल

कमलाकांत ने बताया कि उमराव जान, गदर—एक प्रेमकथा, बुलेट राजा, इश्कजादे, जाली एलएलबी—2, तनु वेड्स मनु, बरेली की बर्फी, पा, मसान, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, दबंग, ओंकारा, ब्लैक फ्राईडे, हासिल जैसी बड़ी फिल्में उत्तर प्रदेश में बनी हैं. उन्होंने बताया कि आगरा, वाराणसी, लखनऊ, बुंदेलखंड, चित्रकूट, मिर्जापुर, सोनभद्र, बरेली, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बहराइच, मथुरा सहित तमाम छोटे बडे़ शहर शूटिंग के लिहाज से सहूलियत वाले हैं.

फिल्म समीक्षक दीपक कबीर मानते हैं कि प्रदेश सरकार की 'फिल्म बंधु' नीति को और आकर्षक बनाने के साथ साथ व्यापक प्रचारित करने की आवश्यकता है. इस नीति के तहत फिल्मकारों को भारी भरकम राशि बतौर सब्सिडी देने का प्रावधान है. कबीर ने बताया कि सरकारी नीति में उत्तर प्रदेश के कलाकारों को भी प्रोत्साहित किया गया है. अगर किसी फिल्म में उत्तर प्रदेश के कलाकार को मौका दिया गया है तो भी अलग से सब्सिडी की व्यवस्था है.

उन्होंने कहा कि नोएडा में फिल्म सिटी विकसित तो की गयी लेकिन वह पूरी तरह से पहचान नहीं बना सकी और मात्र टीवी सीरियलों और लघु फिल्मों की प्रयोगशाला बनकर रह गयी. कबीर हालांकि बदले हुए परिवेश में उत्तर प्रदेश की ओर बॉलीवुड की हस्तियों के झुकाव को अच्छा संकेत मानते हैं. संगीतकार राहुल श्रीवास्तव लखनऊ से हैं और इन दिनों मुंबई में स्थापित हैं. हालांकि वह चाहते हैं कि लखनऊ में ही उनका अपना स्टूडियो हो, रिकार्डिंग की अच्छी सुविधा हो, फिल्मों के अनुकूल माहौल हो. ऐसे में वह लखनऊ आकर काम करना ज्यादा पसंद करेंगे.

राहुल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश ने हिन्दी फिल्म उद्योग को बड़ी हस्तियां दी हैं . अमिताभ बच्चन, नसीरूददीन शाह, राजपाल यादव, लारा दत्ता, अभिजीत, जावेद अख्तर, मुजफ्फर अली, राज बब्बर, जिमी शेरगिल, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, प्रियंका चोपडा, पूजा बत्रा, राजू श्रीवास्तव, रवि किशन, राजा बुंदेला, सुशांत सिंह जैसे कई बडे़ नाम हैं.

रंगकर्मी कृष्ण कुमार ने बीते दिनों का स्मरण करते हुए भाषा को बताया कि एक समय पुराने लखनऊ की हवेलियां उमराव जान जैसी फिल्मों के लिए उम्दा जगह थीं. जहांगीराबाद पैलेस में भी किसी बडे़ महल का सेट लग जाता है. सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत 'गदर' के लिए इसका उपयोग हुआ. कुमार कहते हैं कि लखनऊ में ही कुकरैल पिकनिक स्पॉट है, जहां मगरमच्छों और घडि़यालों का प्रजनन केन्द्र है. हरियाली से भरे इस पार्क में किसी जमाने में मुजफ्फर अली शूटिंग करने आते थे. अब लोहिया पार्क, जनेश्वर मिश्रा पार्क, आंबेडकर पाक और ईको गार्डन जैसी बड़ी लोकेशन भी हैं.

Share Now

\