Urmila Matondkar ने उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना पार्टी को किया ज्वाइन, सामने आई तस्वीरें

मातोश्री में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और रश्मिताई ठाकरे की मौजूदगी में उर्मिला ने पार्टी ज्वाइन किया है. इस दौरान वो बालासाहेब की फोटो से आशीर्वाद लेती भी नजर आई.

उर्मिला मातोंडकर ने शिवसेना किया ज्वाइन (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने आज शिवसेना का दामन थाम लिया. साल 2019 में राजनीतिक पारी की शुरुआत उर्मिला ने कांग्रेस पार्टी (Congress) की तरफ से की. पार्टी की तरफ 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा लेकिन इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने शिवसेना का दामन थाम लिया है. मातोश्री में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और रश्मिताई ठाकरे की मौजूदगी में उर्मिला ने पार्टी ज्वाइन किया है. इस दौरान वो बालासाहेब की फोटो से आशीर्वाद लेती भी नजर आई.

आपको बता दे कि राज्यपाल के कोटे से विधान परिषद में नामांकन के लिए उर्मिला मातोंडकर का नाम शिवसेना द्वारा राज्यपाल बी एस कोशियारी को पहले ही भेज दिया गया था. इस कोटे के लिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का महा विकास अघाड़ी राज्यपाल के पास उर्मिला सहित कुल 12 लोगों के नाम भेजे गए हैं. हालांकि राज्यपाल ने इन नामों को मंजूरी नहीं दी है.

उर्मिला मातोंडकर एक लंबे समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने फिल्म मासूम से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर में रंगीला, जुदाई, सत्या, भूत, एक हसीना थी, कौन, पिंजर और मस्त जैसी कई चर्चित फिल्मों में काम किया.

हाल ही में कंगना रनौत के साथ उनकी जुबानी जंग ने काफी चर्चा बटोरी थी. उर्मिला ने कंगना पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें ड्रग्स को लेकर इतनी चिंता है तो इसकी शुरुआत उन्हें अपने राज्य हिमाचल से करनी चाहिए. जिसके बाद नाराज कंगना ने उन्हें सॉफ्ट पोर्न स्टार कहा था. जिसके बाद तमाम लोग उर्मिला के सपोर्ट में आ गए थे.

Share Now

\