उरी का पहला गीत 'छल्ला' देख कर जाग उठेगी देशभक्ति की भावना, आज होगा रिलीज
सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म 'उरी' (Uri) की घोषणा ने दर्शकों को उत्सुक कर दिया था, वही ट्रेलर को श्रोताओं द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है......
सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) पर आधारित फिल्म 'उरी' (Uri) की घोषणा ने दर्शकों को उत्सुक कर दिया था, वही ट्रेलर को श्रोताओं द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. साल 2016 में कश्मीर (Kashmir) में हुए एक आतंकवादी हमले के लिए भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई पर आधारित यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है. फ़िल्म का पहला गीता "छल्ला" (Challa) आज रिलीज होने के लिए तैयार है जिसे देख कर शतप्रतिशत आपके भीतर भी देशभक्त जाग उठेगी.
इस दमदार गाने के बोल कुमार द्वारा लिखे गए है और रोमी (Romi), विवेक हरिहरन (Vivek Hariharan) और शाशवत सचदेव (Shashwat Sachdev) ने इसे अपनी आवाज़ दी है. फ़िल्म के इस प्रेरणादायक गीत में अभिनेता विक्की कौशल अपने साथी फौजियों की मौत का बदला लेने के लिए टीम बना कर उन्हें ट्रेनिंग देते हुए नज़र आएंगे.
गाने के कुछ भाग में मोहित रैना (Mohit Raina), यामी गौतम (Yami Gautam) और कीर्ति कुलहारी (Kirti Kulhari) भी नज़र आएंगी. अपनी चुनी गई टीम को ट्रेनिंग देने के दौरान, विक्की कौशल (Vicky Kaushal) एक दमदार भाषण देते हुए नज़र आएंगे जिसमें गड़गड़ाती आवाज़ में अभिनेता को कहते हुए सुना जाएगा कि,"भारतीय सेना ने इस युद्ध को शुरू नहीं किया था, लेकिन हम इसे खत्म कर के रहेंगे."
यह भी पढ़ें: URI TRAILER: पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देती है सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी विक्की कौशल की ये फिल्म
आरएसवीपी मूवीज़ (RSVP Movies) द्वारा निर्मित और आदित्य धार (Aditya Dhar) द्वारा निर्देशित, फिल्म में विक्की कौशल, यामी गौतम और परेश रावल (Paresh Rawal) महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे. उरी 11 जनवरी 2019 में रिलीज होने के लिए तैयार है.