Uri: The Surgical Strike: सिनेमाघरों में फिर रिलीज होने जा रही हैं विक्की कौशल की फिल्म उरी, बॉक्स ऑफिस पर लौटेगी रौनक?

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बाद से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की हालत पतली चल रही है. जैसे तैसे फिल्मों और सीरियल की शूटिंग शुरू हो चुकी है लेकिन सिनेमाघरों में अभी तक वो रौनक नहीं लौटी है. जो पहले देखने को मिला करती थी.

विक्की कौशल (Photo Credits: Instagram)

विक्की कौशल के फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike) एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. जी हां, रिपब्लिक डे के मौके पर विक्की कौशल की सुपर डुपर हिट फिल्म उरी एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करती दिखाई देगी. दरअसल कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बाद से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की हालत पतली चल रही है. जैसे तैसे फिल्मों और सीरियल की शूटिंग शुरू हो चुकी है लेकिन सिनेमाघरों में अभी तक वो रौनक नहीं लौटी है. जो पहले देखने को मिला करती थी.

ऐसे में अब एक बार फिर साल 2019 में रिलीज हुई उरी को दोबारा कई शहरों में रिलीज किया जा रहा है. इस बात की जानकारी ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिए दी है. तरण ने ट्वीट कर बताया कि उरी एक बार फिर सिनेमाघरों में लौट रही हैं. साल 2019 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म ने लोगों का दिल जीतने के साथ बॉक्स ऑफिस की फेवरेट बन बैठी थी. वह एक बार फिर रिलीज हो रही है. ऐसे में दर्शक एक बार फिर सिनेमाघरों का रुख कर सकते हैं.

पाकिस्तान पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी है यह फिल्म लोगों को बेहद पसंद आई थी. इसने विक्की कौशल के कद को बॉलीवुड में काफी ऊंचा कर दिया था. ऐसे में अब देखना होगा कि जब उरी एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है तो क्या ये सिनेमाघरों में दर्शकों खींच उसकी रौनक लौटा पाती है?

Share Now

\