UP CM Yogi Adityanath Meets Akshay Kumar: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार से मुलाकात की. ये मुलाकात मुंबई के ट्राइडेंट होटल में हुई जहां सीएम योगी ने अक्षय से विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की. नॉएडा में बनने जा रहे ग्रैंड फिल्म सिटी (Film City) प्रोजेक्ट को लेकर सीएम योगी एक्शन में हैं और इसी सिलसिले में वो मुंबई में फिल्मी सितारों से भी मिल रहे हैं.
इसके अलावा योगी आदित्यनाथ कल यानी बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 200 करोड़ रुपये के लखनऊ नगर पालिका बॉन्ड का शुभारंभ भी करने वाले हैं. बात करें उत्तर प्रदेश की प्रस्तावित फिल्म सिटी की तो इसके प्रचार के लिए सीएम योगी तकरीबन 41 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से मिल सकते हैं.
इस फिल्म सिटी को यमुना अथॉरिटी ऑफ नॉएडा की 1000 एकड़ की जमीन पर बनाया जाएगा जिसके लिए कुछ ही समय पहले योगी आदित्यनाथ ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ सेलिब्रिटीज के साथ बैठिक की थी जिसमें उदित नारायण, मनोज जोशी समेत अन्य हस्तियां शामिल थी.
महाराष्ट्र: अभिनेता अक्षय कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुंबई के ट्राइडेंट होटल में मुलाकात की, जहां वे ठहरे हुए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 200 करोड़ रुपये के लखनऊ नगर पालिका बॉन्ड का शुभारंभ करेंगे। pic.twitter.com/hVCQHvRqQT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2020
अब मुंबई में अक्षय कुमार के साथ मुलाकात के बाद सीएम योगी फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव, गोरखपुर सांसद रवि किशन, दिनेश लाल यादव, एक्टर सतीश कौशिक, अर्जुन रामपाल और रणदीप हूड्डा से मुलाकात करेंगे.
सीएम ने आश्वासित किया है कि उनकी इस नई फिल्म सिटी में प्री प्रोडक्शन से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन की सर्व सुविधाएं उपलब्ध होंगी. अपनी नई फिल्म पुलिस के तहत उत्तर प्रदेश में शूट की गई फिल्मों पर सरकार की ओर से 2 करोड़ रूपए तक की सब्सिडी भी दी जाएगी.