Ullu Web Series: पुणे बम धमाके पर आधारति वेब शो में दिखाई देंगी बरखा बिष्ट, निभाने जा रही हैं ऐसा किरदार
रिपोर्ट के मुताबिक बरखा बिष्ट की वेब सीरीज साल 2010 में पुणे में हुए बम धमाके पर आधारित होने जा रही हैं. इस शो का टाइटल 'नाम घूम जाएगा 'बताया जा रहा है. बरखा ने कहा कि वो शो का हिस्सा बनने को लेकर बेहद ही उत्साहित हैं.
उल्लू (Ullu) एप पर तरह तरह कंटेंट आए दिन चर्चा में छाए रहते हैं. इसके बोल्ड कंटेट हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहते हैं. ऐसे में अब इस एप पर एक बेहद ही खास वेब सीरीज आने जा रही है. जिसमें बतौर लीड एक्ट्रेस बरखा बिष्ट (Barkha Bisht) नजर आएंगी. जिसे लेकर एक्ट्रेस बेहद ही उत्साहित हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बरखा बिष्ट की वेब सीरीज साल 2010 में पुणे में हुए बम धमाके पर आधारित होने जा रही हैं. इस शो का टाइटल 'नाम गुम जाएगा 'बताया जा रहा है. बरखा ने कहा कि वो शो का हिस्सा बनने को लेकर बेहद ही उत्साहित हैं.
अपने एक इंटरव्यू में शो के बारे में बात करते हुए बरखा ने कहा कि वो शो का हिस्सा बनने को लेकर बेहद ही उत्साहित हैं. ये स्क्रिप्ट बेहद ही आकर्षक और एंटरटेनिंग है. इसी कारण मैंने तुरंत इसके लिए हामी भर दी. यह भी पढ़े: Ullu Hot Web Series: होटल मालिक नशा मिलाकर लड़कियों को बनाता था हवस का शिकार, Games of Karma का ट्रेलर है बेहद बोल्ड
इस वेब सीरीज की कहानी एक विवाहित जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है. जो अचनाक ही इस बम धमाके में संदिग्ध के तौर पर शामिल हो जाता है. शो में वो एक मुस्लिम महिला का किरदार निभा रही हैं. जिसकी लाइफ उसके पति और बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है लेकिन फिर अचानक से उनकी लाइफ में तूफान आ जाता है. इस शो को अक्षय वीर सिंह डायरेक्ट कर रहें हैं जिसकी शूटिंग जल्द शुरू की जायेगी.