Pune Railway Station Bomb Threat: पुणे रेलवे स्टेशन समेत 3 जगहों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस कंट्रोल रूम को आया कॉल
(Photo Credits Twitter)

पुणे,महाराष्ट्र: मंगलवार सुबह पुणे पुलिस कंट्रोल रूम को एक फोन कॉल आया जिसमें पुणे रेलवे स्टेशन, भोसरी और नवचैतन्य महिला मंडल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. कॉल मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और तुरंत सभी संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया.फोन सुबह करीब 9 बजे आपातकालीन नंबर 112 पर आया.जिसमें कहा गया कि तीनों स्थानों पर बम रखा गया है.

सूचना मिलते ही पुणे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल (RPF), Government Railway Police (GRP), बॉम्ब स्क्वॉड (BDDS) और CRPF की टीमों ने संयुक्त रूप से तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया.ये भी पढ़े:Pune College Bomb Threat: पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड के डीवाई पाटिल कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस डॉग स्क्वाड समेत पहुंची (Watch Video)

कई टीमें जुटीं, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

बंड गार्डन पुलिस थाने की अगुवाई में जांच अभियान चलाया गया, जिसमें बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड भी शामिल था. घंटों चली जांच के बाद किसी भी स्थान पर कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन एहतियातन रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

धमकी फर्जी होने की आशंका, एक महिला संदिग्ध

प्राथमिक जांच में इस धमकी को फर्जी बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, उल्हासनगर की रहने वाली एक महिला के द्वारा यह कॉल किया गया हो सकता है. पुलिस अब तकनीकी जांच के जरिए उस नंबर और कॉल की लोकेशन की जांच कर रही है, जिससे धमकी दी गई थी.

पुलिस ने कहा; अफवाहों पर ध्यान न दें, सतर्क रहें

पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सतर्क रहें. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है. इससे पहले भी पुणे रेलवे स्टेशन को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं, जो बाद में फर्जी निकली थीं.