JNU Violence: ट्विंकल खन्ना, राजकुमार राव, कृति सेनन और तापसी पन्नू जैसे कई बॉलीवुड सितारों ने एक सुर में की घटना की निंदा

आपको बता दे कि इस घटना के बाद से ही देश के कई इलाकों में छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था. मुंबई, पुणे और हैदराबाद में भी छात्र JNU हिंसा के विरोध में उतरे.

राजकुमार राव और ट्विंकल खन्ना (Image Credit: Instagram)

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में रविवार शाम हुई हिंसा के चलते देश के इलाकों में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है. इस हिंसा का अब बॉलीवुड भी खुलकर विरोध कर रहा है. ट्विंकल खन्ना, राजकुमार राव, कृति सेनन, ऋचा चड्ढा, अनुभव सिन्हा और अनुराग कश्यप तक कई फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारों ने सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी बात रखी है. दरअसल इस हिंसक घटना में JNUSU अध्यक्ष समेत कुल 20 छात्रों के घायल होने की बात सामने आई है. वहीं कुछ फैकल्टी को भी गंभीर चोटें आई हैं.

छात्रों पर हुए इस हमले के बाद ट्विंकल खन्ना ने एक न्यूज पेपर की फोटो शेयर करते लिखा कि भारत जहां गायों को स्टूडेंट्स से ज्यादा सुरक्षा मिलती हैं, वो अब देश अब पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. आप हिंसा से किसी को दबा नहीं सकते. अब ज्यादा प्रोटेस्ट, ज्यादा स्ट्राइक और ज्यादा लोग सडकों पर निकलेंगे. ये हेडलाइन सब कुछ बयान कर रही हैं. यह भी पढ़े: JNU Violence: जानें जेएनयू में हुई हिंसा पर राहुल गांधी, केजरीवाल और शरद पवार समेत अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया

तो वहीं कृति सेनन, राजकुमार राव, तापसी पन्नू और ऋचा चड्ढा ने भी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया.

कृति सेनन

राजकुमार राव

तापसी पन्नू

ऋचा चड्ढा

आपको बता दे कि इस घटना के बाद से ही मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के सामने छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था. मुंबई के अलावा पुणे में भी छात्र JNU हिंसा के विरोध में उतरे. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र भी रात में ही सड़क पर निकल आए और जेएनयू हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे.

Share Now

\