नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में रविवार यानि आज देर शाम कथित तौर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) के छात्रों और जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) नेताओं के बीच मारपीट हुई है. एबीवीपी (ABVP) पर आरोप लगाया गया है कि उनकी ओर से की गई मारपीट में लेफ्ट के कई छात्रों को चोटे आई है. इसमें छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष (Aishe Ghosh) भी शामिल है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. इस घटना के बाद पक्ष एवं विपक्ष के कई नेताओं ने अपना बयान दिया है, जो इस प्रकार हैं-
राहुल गांधी:
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जेएनयू (JNU) हिंसा पर कहा कि, 'नकाबपोश उपद्रवियों द्वारा जेएनयू के छात्रों-शिक्षकों पर हमला स्तब्ध करने वाला है. इस हमले में कई छात्र एवं शिक्षक घायल हो गए हैं. राहुल गांधी ने आगे कहा, 'देश पर राज करने वाले फासीवादी हमारे बहादुर छात्रों की आवाज से डर गए हैं. आज जेएनयू में हुई हिंसा उसी डर को दर्शाती है.'
The brutal attack on JNU students & teachers by masked thugs, that has left many seriously injured, is shocking.
The fascists in control of our nation, are afraid of the voices of our brave students. Today’s violence in JNU is a reflection of that fear.
#SOSJNU pic.twitter.com/kruTzbxJFJ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 5, 2020
यह भी पढ़ें- JNU में फिर बवाल, एबीवीपी और लेफ्ट के छात्रों में जमकर हुई मारपीट- कई जख्मी
अरविंद केजरीवाल:
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'जेएनयू में हिंसा के बारे में जानकर मैं स्तब्ध हूं. छात्रों पर बर्बरता के साथ हमले किए गए. पुलिस को शीघ्र हिंसा पर लगाम लगाकर शांति बहाल करनी चाहिए. अगर हमारे छात्र विश्वविद्यालय के भीतर सुरक्षित नहीं होंगे तो देश कैसे तरक्की करेगा."
I am so shocked to know abt the violence at JNU. Students attacked brutally. Police shud immediately stop violence and restore peace. How will the country progress if our students will not be safe inside univ campus?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 5, 2020
ममता बनर्जी:
जेएनयू (JNU) हिंसा की निंदा करते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा है कि जेएनयू में विद्यार्थियों, शिक्षकों के खिलाफ की गई क्रूरता की कड़ी निंदा करती हूं. ऐसी नृशंस कार्रवाई को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं.
We strongly condemn brutality unleashed agst students/teachers in JNU. No words enough to describe such heinous acts. A shame on our democracy. Trinamool delegation led by Dinesh Trivedi (SajdaAhmed, ManasBhunia, VivekGupta) headed to DEL to show solidarity with #ShaheenBagh #JNU
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 5, 2020
निर्मला सीतारमण:
देश की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा- जेएनयू से डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि वह जिस जेएनयू को जानती हैं वह परिचर्चा और विचारों के आदान-प्रदान के लिए जाना जाता है लेकिन हिंसा के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि वह घटना की निंदा करती हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार देश के तमाम विश्वविद्यालयों को छात्रों के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाना चाहती है.
Horrifying images from JNU — the place I know & remember was one for fierce debates & opinions but never violence. I unequivocally condemn the events of today. This govt, regardless of what has been said the past few weeks, wants universities to be safe spaces for all students.
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) January 5, 2020
यह भी पढ़ें- JNU फीस बढ़ोतरी: सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जेएनयू छात्रों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज
मनोज तिवारी:
दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने इस घटना पर कहा कि, 'जनादेश द्वारा ठुकरा दिए गए और जनाधार वहींन राजनीतिक दलों और नेताओं की हताशा विश्वविद्यालयों में हिंसा के रूप में सामने आ रही है. जेएनयू में हुई हिंसा कि हम कड़ी निंदा करते हैं..इस बात की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.'
जनादेश द्वारा ठुकरा दिए गए और जनाधार वहींन राजनीतिक दलों और नेताओं की हताशा विश्वविद्यालयों में हिंसा के रूप में सामने आ रही है #JNU में हुई हिंसा कि हम कड़ी निंदा करते हैं..
इस बात की स्वतंत्र और निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए|
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) January 5, 2020
रणदीप सिंह सुरजेवाला:
Students beaten up in #JNU
Teachers beaten up in #JNU
Goons vandalising women’s hotel.
Brutality & beatings unleashed.
No Police anywhere,
No JNU Administration!
Is this how Modi Govt seeks revenge against students & youth?#SOSJNU https://t.co/V6itsIQuR8
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 5, 2020
अशोक गहलोत:
Condemn the attacks taking place in JNU strongly. Students, teachers have been beaten up,hostels vandalized and no police inside to stop this, which is most shocking. Why police is not doing anything to protect students?
BJP’s divisive politics is ruining the universities.#SOSJNU
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 5, 2020
सिद्धारमैया:
I condemn the violence on JNU students by @ABVPVoice. It is a barbaric act in the temple of learning.
This act of violence reflects the mindset of ABVP & its parent organisation.
ಯಥಾ ರಾಜ ತಥಾ ಪ್ರಜಾ #SOSJNU#JNUProtests pic.twitter.com/J1YuPn240G
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) January 5, 2020
अखिलेश यादव:
JNU में जिस तरह नक़ाबपोश अपराधियों ने छात्रों और अध्यापकों पर हिंसक हमला किया है वो बेहद निंदनीय है. इस विषय में तत्काल उच्च स्तरीय न्यायिक जाँच होनी चाहिए.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 5, 2020
शरद पवार:
JNU students and professors were subjected to a cowardly but planned attack. I strongly condemn this undemocratic act of vandalism and violence. Use of violent means to suppress democratic values and thought will never succeed.
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) January 5, 2020
खबर के अनुसार कथित तौर पर जेएनयू के पेरियार छात्रावास के छात्रों के साथ वामपंथी छात्रों ने मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है. एबीवीपी की जेएनयू यूनिट के अध्यक्ष दुर्गेश ने आईएएनएस न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि, 'करीब चार से पांच सौ वाम सदस्य पेरियार छात्रावास में इकट्ठा हुए, यहां तोड़फोड़ कर जबरन घुसपैठ की और अंदर बैठे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को पीटा.'