JNU Violence: जानें जेएनयू में हुई हिंसा पर राहुल गांधी, केजरीवाल और शरद पवार समेत अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया
आइशी घोष (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में रविवार यानि आज देर शाम कथित तौर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) के छात्रों और जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) नेताओं के बीच मारपीट हुई है. एबीवीपी (ABVP) पर आरोप लगाया गया है कि उनकी ओर से की गई मारपीट में लेफ्ट के कई छात्रों को चोटे आई है. इसमें छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष (Aishe Ghosh) भी शामिल है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. इस घटना के बाद पक्ष एवं विपक्ष के कई नेताओं ने अपना बयान दिया है, जो इस प्रकार हैं-

राहुल गांधी:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जेएनयू (JNU) हिंसा पर कहा कि, 'नकाबपोश उपद्रवियों द्वारा जेएनयू के छात्रों-शिक्षकों पर हमला स्तब्ध करने वाला है. इस हमले में कई छात्र एवं शिक्षक घायल हो गए हैं. राहुल गांधी ने आगे कहा, 'देश पर राज करने वाले फासीवादी हमारे बहादुर छात्रों की आवाज से डर गए हैं. आज जेएनयू में हुई हिंसा उसी डर को दर्शाती है.'

यह भी पढ़ें- JNU में फिर बवाल, एबीवीपी और लेफ्ट के छात्रों में जमकर हुई मारपीट- कई जख्मी

अरविंद केजरीवाल:

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'जेएनयू में हिंसा के बारे में जानकर मैं स्तब्ध हूं. छात्रों पर बर्बरता के साथ हमले किए गए. पुलिस को शीघ्र हिंसा पर लगाम लगाकर शांति बहाल करनी चाहिए. अगर हमारे छात्र विश्वविद्यालय के भीतर सुरक्षित नहीं होंगे तो देश कैसे तरक्की करेगा."

ममता बनर्जी:

जेएनयू (JNU) हिंसा की निंदा करते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा है कि जेएनयू में विद्यार्थियों, शिक्षकों के खिलाफ की गई क्रूरता की कड़ी निंदा करती हूं. ऐसी नृशंस कार्रवाई को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं.

निर्मला सीतारमण:

देश की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा- जेएनयू से डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि वह जिस जेएनयू को जानती हैं वह परिचर्चा और विचारों के आदान-प्रदान के लिए जाना जाता है लेकिन हिंसा के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि वह घटना की निंदा करती हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार देश के तमाम विश्वविद्यालयों को छात्रों के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाना चाहती है.

यह भी पढ़ें- JNU फीस बढ़ोतरी: सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जेएनयू छात्रों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज

मनोज तिवारी:

दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने इस घटना पर कहा कि, 'जनादेश द्वारा ठुकरा दिए गए और जनाधार वहींन राजनीतिक दलों और नेताओं की हताशा विश्वविद्यालयों में हिंसा के रूप में सामने आ रही है. जेएनयू में हुई हिंसा कि हम कड़ी निंदा करते हैं..इस बात की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.'

रणदीप सिंह सुरजेवाला:

अशोक गहलोत:

सिद्धारमैया:

अखिलेश यादव:

शरद पवार:

खबर के अनुसार कथित तौर पर जेएनयू के पेरियार छात्रावास के छात्रों के साथ वामपंथी छात्रों ने मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है. एबीवीपी की जेएनयू यूनिट के अध्यक्ष दुर्गेश ने आईएएनएस न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि, 'करीब चार से पांच सौ वाम सदस्य पेरियार छात्रावास में इकट्ठा हुए, यहां तोड़फोड़ कर जबरन घुसपैठ की और अंदर बैठे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को पीटा.'