TV Actress ने पायलट पर लगाया शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप, FIR हुई दर्ज

पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में एक्ट्रेस ने बताया कि पिछले दिसंबर में दोनों मेट्रिमोनियल साइट के जरिये एक दूसरे के संपर्क में आए. आरोपी ने उससे शादी का वादा किया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

छोटे परदे की एक 27 वर्षीय एक्ट्रेस ने मुंबई में 33 वर्षीय पायलट के खिलाफ रेप का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को FIR दर्ज कर ली है. दोनों की मुलाकात पिछले साल एक मेट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी. जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला चल पड़ा.

पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में एक्ट्रेस ने बताया कि पिछले दिसंबर में दोनों मेट्रिमोनियल साइट के जरिये एक दूसरे के संपर्क में आए. आरोपी ने उससे शादी का वादा किया था. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी मूल रूप से भोपाल निवासी है और मुंबई में रहता है. दोनों के बीच जब बातचीत का दौर शुरू हुआ तो आरोपी ने पीड़िता को फोन किया और मिलने की इच्छा जाहिर की.

एक्ट्रेस जो मुंबई में अकेले रहती है वो आरोपी से मिलने के लिए सहमत हो गई. जिसके बाद पायलट एक्ट्रेस के घर आया जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने पीड़िता को अपने परिवार से मिलाने का और शादी का वादा किया था. लेकिन उसने ऐसा नहीं किया जिससे परेशान होकर एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी.  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Share Now

\