‘Bhool Chuk Maaf’ Trailer Out: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चुक माफ' का ट्रेलर रिलीज, समय में फंसी शादी की अनोखी कहानी (Watch Video)
Bhool Chuk Maaf , Maddock Films (Photo Credits: Instagram)

‘Bhool Chuk Maaf’ Trailer Out: राजकुमार राव और वामीका गब्बी स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और यह दर्शकों के बीच खासा चर्चा में है. फिल्म में एक दिलचस्प और हटके कॉन्सेप्ट को पेश किया गया है — जहां शादी की तारीख यानी 30 तारीख कभी आती ही नहीं, और वक्त एक ही दिन, 29 तारीख पर अटक गया है और बस बार बार हल्दी वाला ही दिन आता रहता है, जिसमें कॉमेडी के कई पंचलाइन्स देखने को मिलते है. Chaava on Netflix: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई विक्की कौशल की 'छावा', थियेटर के बाद अब ओटीटी पर होगा धमाल

ट्रेलर की शुरुआत होती है हल्दी सेरेमनी से, लेकिन जल्द ही पता चलता है कि कुछ तो गड़बड़ है हर दिन सुबह उठने पर वही तारीख दोहराई जाती है, और शादी का दिन यानी 30 तारीख जैसे गायब ही हो गया हो. यह अनोखा टाइम-लूप कॉन्सेप्ट हिंदी सिनेमा में कम ही देखने को मिला है, जिससे यह फिल्म और भी खास बन जाती है. राजकुमार राव हमेशा की तरह अपनी कॉमिक टाइमिंग और एक्सप्रेशन्स से कहानी में जान डालते नजर आ रहे हैं, वहीं वामिका गब्बी का किरदार भी दमदार और फ्रेश लग रहा है. यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है, जो इससे पहले 'छावा' 'स्त्री', 'बाला' और 'मिमी' जैसी एंटरटेनिंग फिल्में दे चुका है. ऐसे में दर्शकों की उम्मीदें इस फिल्म से भी काफी ज्यादा हैं.

देखें ‘भूल चूक माफ’ ट्रेलर:

‘भूल चूक माफ’ 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. अगर आप हल्की-फुल्की, कॉमिक लेकिन अलग हटकर कहानी पसंद करते हैं, तो यह फिल्म आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए.