Close
Search

टाइगर और कृष्णा श्रॉफ के एमएमए जिम की ग्रैंड ओपनिंग!

टाइगर और कृष्णा श्रॉफ अक्सर अपने फ़िटनेस से आकर्षित करते आये है, और अब दोनों ने मुंबई में जिम की श्रृंखला का जॉइंट वेंचर शुरू कर दिया है.....

बॉलीवुड lyadmin|
टाइगर और कृष्णा श्रॉफ के एमएमए जिम की ग्रैंड ओपनिंग!
टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ (Photo Credit-File Photo)

टाइगर(Tiger) और कृष्णा(Krishna) श्रॉफ(Shroff) अक्सर अपने फ़िटनेस(Fitness) से आकर्षित करते आये है, और अब दोनों ने मुंबई(Mumbai) में जिम की श्रृंखला का जॉइंट वेंचर(Joint Venture) शुरू कर दिया है. उद्घाटन समारोह 29 नवंबर को आयोजित किया गया था. इस समारोह में टाइगर श्रॉफ, कृष्णा श्रॉफ, भारतीय एमएमए टीम(Indian MMA Team) के कोच एलन फर्नांडीज(Alan Fernandez), माननीय श्रीराम(Shri Ram) और मां आयशा श्रॉफ(Ayesha Shroff) शरीक हुए थे. मुंबई की उपनगरी बांद्रा में स्थित यह पहला जिम है जिसे टाइगर और कृष्णा द्वारा खोला गया है और वे जल्द ही जिम की एक श्रृंखला खोलने की योजना बना रहे हैं. इस इवेंट के दौरान, टाइगर मार्शल आर्ट्स(Tiger Martial-arts) का हुनर दिखाते हुए नज़र आये.

कृष्णा और टाइगर दोनों मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के प्रति जुनूनी है. टाइगर श्रॉफ न केवल अपने नृत्य(Dance) कौशल के लिए जाने जाते है बल्कि अपनी शानदार शारीरिक काया और खतरनाक एक्शन सीक्वेंस(Action Sequence) के लिए भी प्रसिद्ध है. इतना ही नहीं, टाइगर एक योद्धा राजकुमार की तरह बेहद फिट और मजबूत नज़र आते है. जिस सरलता से अभिनेता स्टंट परफॉर्म करते है, चाहे वो हवा में स्प्लिट करना हो या फिर मुक्केबाजी और बैकफ्लिप्स, यह सभी सुपर कूल और बेहद आसान नज़र आता है.

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 12: थप्पड़ कांड को लेकर सुरभि राणा ने उड़ाया श्रीसंत का मजाक, देखें Video

कृष्णा श्रॉफ अक्सर अपनी टोंड बॉडी की तस्वीरें साझा कर के फ़िटनेस के प्रति लक्ष्य स्थापित करती रहती है. "बागी 2" की अपार सफ़लता के साथ साल 2018 टाइगर के लिए शानदार वर्ष रहा है. टाइगर श्रॉफ फिलहाल करण जौहर की "स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2"(Student of the Year 2) के लिए शूटिंग कर रहे हैं, जिसके बाद रितिक रोशन(Hrithik Roshan) सहित टाइगर यश राज(Yash Raj) फिल्म्स की एक्शन थ्रिलर में नज़र आएंगे.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change