एक्टर से जादूगर बने Tiger Shroff, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
टाइगर श्रॉफ (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) आपनी बेहतरीन एक्टिंग और दमदार फिजिक्स के लिए जाने जाते हैं. बेहद ही कम समय में टाइगर ने अपने अपने एक्शन और डांस से ना केवल दर्शकों का दिल जीत लिया बल्कि प्रोड्यूसर्स को भी खूब मालामाल किया. लेकिन अब टाइगर ने अपने इस हुनर में एक और इजाफा कर दिया है. क्योंकि हीरोपंती दिखाने वाला ये हीरो अब जादूगर भी बन गया है.

दरअसल अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में टाइगर ने अपनी इसी जादूगरी का नमूना दिखाया है. अपने नए वीडियो में जहां वह अपनी टीम के सामने ताश के पत्ते को हवा में लहराते दिखाई दे रहे हैं. जिसे देखकर उनकी पूरी टीम दंग रह जाती है. आप भी देखिए टाइगर का यह नया हुनर.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

अब टाइगर श्रॉफ ने चुपके से सबकी आंखों में धोखा देकर ये ट्रिक की या फिर वो सच में वह जादूगर बन गए हैं यह तो वही जानते होंगे. लेकिन बेशक ये एक शानदार ट्रिक है. जो अब सभी को पसंद आ रही है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर आनेवाले दिनों में बागी 4, हीरोपंती 2, रेम्बो और गणपत में नजर आने वाले हैं. जिसमें से कई फिल्मों की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है जबकि कुछ की शुरू हुई हैं.