टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपनी डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' (Heropanti) का दूसरा पार्ट 'हिरोपंती 2' लेकर आ रहे हैं. आज उन्होंने इस फिल्म की घोषणा करते हुए ट्विटर पर अपने फैंस को जानकारी दी और साथ ही फिल्म पोस्टर्स भी शेयर किये हैं. टाइगर ने ट्विटर पर फिल्म एक दो पोस्टर्स शेयर किये हैं. इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान (Ahmed Khan) करेंगे.
टाइगर ने ट्विटर पर लिखा, "ये मेरे लिए बेहद स्पेशल है. अपने मेंटर साजिद सर के साथ फिल्म की दूसरी फ्रैंचाइजी 'हीरोपंती 2' को लेकर बेहद खुशनसीब महसूस कर रहा हूं."
This one is so special to me. Blessed and grateful to be carrying forward another franchise with my mentor sajid sir forward. #Heropanti2 #firstbaby#SajidNadiadwala @khan_ahmedasas @WardaNadiadwala @NGEMovies pic.twitter.com/NYi4pLoBpr
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) February 28, 2020
आपको बता दें कि इस फिल्म की पहली कड़ी में टाइगर के साथ कृति सनॉन लीड रोल में नजर आईं थी. अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट में टाइगर के साथ फीमेल लीड की घोषणा नहीं की गई है. ये जरूर बताया गया कि इस फिल्म को भी साजिद नाडीयाडवाला (Sajid Nadiadwala) प्रोड्यूस करेंगे.
पिछली बार फिल्म का निर्देशन सब्बीर खान ने किया था लेकिन इस बार इसे अहमद खान डायरेक्ट करेंगे. टाइगर इन दोनों श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म 'बागी 3' के प्रचार में व्यस्त हैं. ये फिल्म 6 मार्च, 2020 को रिलीज हो रही है.