Harayanvi Dancers Live Performance Videos: सपना चौधरी ने अपने डांस परफॉर्मेंसेस से दर्शकों का दिल जीता और देश भर में लोगों के बीच खूब नाम कमाया. इसी के साथ हरयाणवी मनोरंजन जगत का भी उन्होंने नाम रोशन किया. अब तक कई सारे ऐसे हरयाणवी कलाकार हैं जो इंटरनेट पर काफी पसंद किये जाते हैं और रियल लाइफ में भी दर्शक इन्हें देखने को बेताब रहते हैं. हालांकि जब बात हरयाणवी डांसर्स की आती है तो ज्यादातर लोग सपना चौधरी को ही जानते हैं.
बताना चाहेंगे कि लाइव परफॉर्मेंसेस और स्टेज शोज से अपनी पहचान पाने वाली सपना चौधरी के जैसे ही कई ऐसे मशहूर डांसर्स मौजूद हैं जो स्टेज पर अपनी खूबसूरत पर्सनालिटी और डांसिंग स्टाइल से आग लगा देते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही डांसर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके वीडियोज को यूट्यूब पर भी लाखों व्यूज मिलते हैं. देखें इनके ये डांस वीडियोज:
रचना (Rachana)
सुनीता बेबी (Sunita Baby)
मानवी पाल (Manvi Pal)
श्रिया चौधरी (Sriya Chaudhary)
हरयाणा के क्षेत्रों में ये परफॉर्मेर्स काफी पॉपुलर हैं और इनके लाइव शोज को देखने के लिए भी अक्सर दर्शकों की भारी भीड़ जमा होती है. अपने गजब के डांसिंग स्टाइल से ये भी सपना की तरह ही स्टेज पर मानों आग लगा देती हैं.