लाल बहादुर शास्त्री की मौत का सच बताएगी फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स', ट्रेलर हुआ रिलीज
फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' का ट्रेलर (Photo Credits: Youtube)

फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' (The Tashkent Files) का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया. यह फिल्म भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की रहस्यमयी मौत पर आधारित है. फिल्म के डायलॉग्स काफी दमदार लग रहे हैं. ट्रेलर में मिथुन चक्रवती कहते हैं कि शास्त्री जी मरे या मार दिए गए, ये इस देश के मुंह पर ऐसी कालिख है जिसे मिटाने की 50 साल में किसी सरकार ने कोशिश नहीं की है. इस डायलॉग को सुनने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

ट्रेलर से पहले फिल्म के किरदारों के लुक भी रिलीज कर दिए गए थे. ट्रेलर और पोस्टर्स देखने के बाद दर्शकों में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है. आप भी एक नजर डालिए ट्रेलर पर:-

यह भी पढ़ें:-   फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ से मिथुन चक्रवर्ती और श्वेता बसु के पोस्टर्स हुए लॉन्च, निभाएंगे ये किरदार

लाल बहादुर शास्त्री की मौत का सच आज तक लोगों को नहीं पता लग पाया है. उनका निधन 10 अप्रैल, 1966 को ताशकंद में हुआ था. इसलिए फिल्म का नाम भी 'द ताशकंद फाइल्स' रखा गया है.

आपको बता दें कि फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' में मिथुन चक्रवर्ती, मंदिरा बेदी, नसीरुद्दीन शाह, पंकज त्रिपाठी, श्वेता बसु प्रसाद और पल्लवी जोशी जैसे सितारें अहम भूमिका में है. फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.