फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ से मिथुन चक्रवर्ती और श्वेता बसु के पोस्टर्स हुए लॉन्च, निभाएंगे ये किरदार
‘द ताशकंद फाइल्स’ फिल्म पोस्टर, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

‘द ताशकंद फाइल्स’ (The Tashkent Files) फिल्म के दो नए पोस्टर लॉन्च हुए हैं. एक पोस्टर में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) दिखाई दे रहे हैं और दूसरे पोस्टर में श्वेता बसु प्रसाद (Shweta Basu Prasad). इन दोनों पोस्टर पर लाल रंग से लिखा हुआ है ‘हू किल्ड शास्त्री’ ये फिल लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की जीवनी पर बनी है. ये फिल्म 12 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी. ये पोस्टर जी स्टूडियो ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. दोनों पोस्टर के नीचे श्वेता बसु और मिथुन चक्रवर्ती के किरदार का खुलासा किया गया है. फिल्म में श्वेता रागिनी फुले का किरदार निभा रही हैं जो तत्कालीन जर्नलिस्ट थीं. मिथुन विपक्ष लीडर श्याम सुंदर त्रिपाठी का किरदार निभा रहे हैं.

इस फिल्म को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इसमें मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह, श्वेता बासु, पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक, मंदिरा बेदी, पल्लवी जोशी, अंकुर राठी और प्रकाश बेलावडी मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म जी स्टूडियो बैनर तले बनी है. यह फिल्म पिछले साल से ही चर्चा में है. मई 2018 में फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में ‘द ताशकंद फाइल्स’ की 15 मिनट की स्क्रीनिंग भी की थी.

यह भी पढ़ें: अजय देवगन स्टारर फिल्म 'दे दे प्यार दे' का फर्स्ट लुक जारी, इन हिरोइन्स के साथ करेंगे रोमांस, जानें रिलीज डेट

आपको बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री देश के दूसरे प्रधानमंत्री थे. इनके कार्यकाल 1965 में पाकिस्तान और भारत में लड़ाई हुई और इस लड़ाई में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से मात दी. ताशकन्द में पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब ख़ान के साथ युद्ध खत्म करने के समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद 11 जनवरी 1966 की रात में रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई. 'द ताशकंद फाइल्स' फिल्म की कहानी में लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमई मौत से पर्दा उठाया जाएगा.