नई दिल्ली: पाकिस्तान के केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड (Central Board of Film Censors) ने मंगलवार को आगामी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (The Accidental Prime Minister) को मामूली कट्स के साथ पाकिस्तान में रिलीज के लिए मंजूरी दे दी है. यह फिल्म 18 जनवरी को पाकिस्तान में रिलीज होगी.
सीबीएफसी के प्रमुख डेनियल गिलानी ने सोशल मीडिया के जरिए आईएएनएस को बताया, "मामूली कटौती के साथ फिल्म रिलीज को मंजूरी मिल गई है." विजय रत्नाकर गुट्टे (Vijay Ratnakar Gutte) द्वारा निर्देशित फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका में हैं. यह पूर्व प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार संजय बारू (Sanjaya Baru) की एक किताब पर आधारित है.
फिल्म के प्रस्तुतकर्ता जयंतीलाल गडा (Jayantilal Gada) पाकिस्तान में फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं. गडा ने आईएएनएस से कहा, "पेन स्टूडियो यह घोषणा करते हुए खुश है कि हमारी राजनीतिक फिल्म, 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को पाकिस्तान से हरी झंडी मिल गई है. पाकिस्तानी फिल्म-दर्शक इसका आनंद लेंगे.
मैं हमेशा से इमरान का प्रशंसक रहा हूं क्योंकि वे बहादुर क्रिकेटर हैं और अब मैं एक प्रधानमंत्री के रूप में भी उनका सम्मान करता हूं." उन्होंने कहा, "मैं पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष का भी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमारी फिल्म को मंजूरी दे दी."