तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' का ट्रेलर देख लोग बोले ये है कबीर सिंह को जवाब
थप्पड़ और कबीर सिंह (Photo Credits: Instagram)

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म थप्पड़ (Thappad) का फर्स्ट पोस्टर आने के बाद से ही इसकी कहानी को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी थी. हर कोई यही जानना चाह रहा था कि इस बार तापसी अपने फैंस के लिए क्या सरप्राइज लेकर आ रही हैं. लेकिन अब इस राज से काफी हद तक पर्दा उठ चुका है. क्योंकि फिल्म थप्पड़ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं. लेकिन कमाल की बात ये है कि तापसी की इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद अब लोग कबीर सिंह का जिक्र कर रहे हैं. फैंस के मुताबिक तापसी की ये फिल्म कबीर सिंह को एक परफेक्ट उदाहरण है कि महिलों पर हाथ नहीं उठाना चाहिए.

दरअसल शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही दमदार कमाई की हो लेकिन फिल्म में शाहिद के किरदार की काफी आलोचना भी हुई. जुनूनी आशिक का अपनी गर्लफ्रेंड पर हाथ उठाना कई लोगों को नाराज कर गया. जिसके बाद उसे लेकर काफी विवाद भी उठा. लेकिन फिल्म थप्पड़ का ट्रेलर देखने को बाद लगता है कि जिन लोगों के मन कबीर सिंह सही था या गलत, उसे लेकर सारी दुविधा अब दूर हो चुकी है.

फिल्म थप्पड़ के ट्रेलर में तापसी पन्नू ने एक शादीशुदा महिला का किरदार निभाया है. जो अपने पति पावेल गुलाटी से बेहद प्यार करती है और उसकी हर छोटी मोटी बातों को नजर अंदाज करती है. लेकिन एक शाम जब भरी महफ़िल में उसका पति उसपर हाथ उठता है तो तापसी बर्दाश्त नहीं कर पाती. अपने साथ हुई इस पहली हिंसा पर ही वो आवाज उठाते हुए तलाक लेने का फैसला करती है. फिल्म के ट्रेलर में तापसी बखूबी समझाती है कि क्यों इंसान को उस पहले थप्पड़ के खिलाफ ही आवाज बुलंद करनी चाहिए.

तापसी पन्नू का यही अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है और वो फिल्म के ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं. ये फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.