तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और पावेल गुलाटी (Pavail Gulati) की फिल्म थप्पड़ (Thappad) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बेहद सधी हुई शुरुआत की है. अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का जैसे ही ट्रेलर सामने आया इसे लेकर हर तरफ चर्चा शुरू हो गई. घरेलू हिंसा को सामान्य मानने जैसे बड़े मुद्दे पर चोट करती इस फिल्म के ट्रेलर ने सभी को हैरान कर दिया. फिल्म को क्रिटिक्स से भी मिक्स रिव्यू मिले हैं. ऐसे में फिल्म के पहले दिन का बिजनेस सामने आ चुका है.
ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने तापसी पन्नू के इस फिल्म के पहले दिन की कमाई के बिजनेस को सामने लाया है. घरेलू हिंसा पर बनी इस फिल्म को दर्शकों से पहले दिन उतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिल पाया है. फिल्म ने पहले दिन महज 3.07 करोड़ का बिजनेस किया है. हालांकि फिल्म के 2 और 3 दिन के बिजनेस में इजाफा होने की उम्मीद की जा रही है.
#Thappad - which started low in morning shows - gathered speed post noon onwards... Metros - especially #Delhi, #NCR - registered healthy growth towards evening and night shows... Occupancy should multiply on Day 2 and 3... Fri ₹ 3.07 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 29, 2020
अनुभव सिन्हा के इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के साथ ही इसके पुरुष विरोधी होने की बातें की जाने लगी. जिस पर फिल्म के एक्टर पावेल गुलाटी ने बताया था कि इसकी पटकथा बहुत अच्छे से लिखी गई है और यह दोनों पक्षों की कहानी दिखाती है. बहुत कम फिल्में अच्छा और बुरा दोनों हिस्सा दिखाकर न्याय कर पाती हैं. यह कोई पुरूष-विरोधी फिल्म नहीं है. इसमें संतुलन है. यह फिल्म एक जोड़े के रिश्ते और उनके इर्द गिर्द की सामाजिक संरचना के बारे में है.”
“थप्पड़” में रत्ना पाठक शाह, कुमुद मिश्रा, तन्वी आजमी, मानव कौल और दीया मिर्जा भी अहम् किरदार में हैं.