Thalaivi Official Trailer: जयाललिता के किरदार में छाई Kangana Ranaut, सुनाई एक्ट्रेस से मुख्यमंत्री बनने तक की कहानी, देखें Video
थलाइवी ट्रेलर में कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

Thalaivi Official Trailer Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आज अपने 34वें जन्मदिन पर अपने फैंस को स्पेशल सरप्राइज देते हुए अपनी फिल्म 'थलाइवी' का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ये फिल्म तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री और एक्ट्रेस रह चुकी जयाललिता (Jayalalita) की बायोपिक है जिसमें कंगना उनका मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आएंगी. फिल्म में कंगना के साथ प्रकाश राज, जीशु सेनगुप्ता, भाग्यश्री और नास्सर भी नजर आएंगे. कंगना ने आज इस फिल्म के ट्रेलर को अपने फैंस के बीच सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया.

इस फिल्म में कंगना जयाललिता के एक्ट्रेस से मुख्यमंत्री बनने तक के सफर की मोटिवेशनल कहानी को पेश करती नजर आएंगी. फिल्म के इस ट्रेलर में कंगना पूरी तरह से उनके अंदाज में ढली हुई नजर आ रही हैं. न सिर्फ जयाललिता के लुक्स बल्कि बोलचाल और चाल-ढाल में भी कंगना पूरी तरह से उनकी कार्बन कॉपी लग रही हैं.

देखें फिल्म 'थलाइवी' का ट्रेलर:

कंगना की इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म के लिए 2019 से शूटिंग की जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन एएल.विजय ने किया है और ये आनेवाले 23 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी.

बीते दिनों कंगना को लेकर घोषणा की गई कि उन्हें फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' और 'पंगा' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा. अब कंगना फिल्म 'थलाइवी' के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए हाजिर हैं.